मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर रहे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद तथा प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला.
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट
सीएम भजनलाला शर्मा ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन को साकार करते हुए राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है." सूत्रों के अनुसार, सीएम ने पीएम मोदी को प्रवासी राजस्थानी दिवस का निमंत्रण दिया है. बालोतरा के पचपदरा में स्थित रिफाइनरी 2026 में पूरी होने की उम्मीद है. इसके बारे में भी पीएम मोदी को फीडबैक दिया.
इससे पहले 29 जुलाई को पीएम से की थी मुलाकात
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद 2 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: गोविंद गुप्ता ने ACB के डीजी का संभाला पद, अधिकारियों को दे दी खुली छूट