ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने हिन्दुस्तान की धरती पर इंसानियत, सेवा और भाईचारे का जो पैगाम दिया, वह आज भी समाज को दिशा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer News: सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स मुबारक के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में अकीदत की चादर पेश की गई. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दरगाह पहुंचकर चादर पेश की और बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया. जियारत और चादर पेश की रस्म सैयद अफसान चिश्ती ने अदा कराई. इस मौके पर राजस्थान में अमन, चैन और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआ की गई.

आपसी सौहार्द को मजबूत करने का संदेश दिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने हिन्दुस्तान की धरती पर इंसानियत, सेवा और भाईचारे का जो पैगाम दिया, वह आज भी समाज को दिशा देता है. उन्होंने कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत को सर्वोपरि बताया और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और शांति की कामना करते हुए सभी जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी. अजमेर शहर जिला अध्यक्ष सफीक पठान ने सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रतिनिधि मंडल का स्वागत और सम्मान किया.

विश्राम स्थली कायड़ में जुम्मा नमाज, देश-दुनिया में अमन की दुआ

उर्स के सिलसिले में आज विश्राम स्थली कायड़ में जुम्मा नमाज बड़ी संख्या में जायरीन ने अदा की. देश के विभिन्न राज्यों से आए जायरीन ने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में घर-परिवार, प्रदेश और देश-दुनिया में अमन, सुख और शांति कायम रहने की दुआ मांगी. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान, प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर पठान सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- जयपुर में राजपूत हॉस्टल विवाद ने लिया उग्र रूप, आगजनी–तोड़फोड़; गुढ़ा समेत 100 लोगों पर मुक़दमा दर्ज

Advertisement