मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा योजना: गरीबों को दिवाली में मिलेंगे दो पैकेट राशन

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत अब 2 किलो चना दाल, 2 किलो चीनी एवं दो किलो आयोडाइज्ड नमक, 2 लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 200-200 ग्राम मिर्च पाडडर एवं धनिया पाउडर तथा 100 ग्राम हल्दी पाउडर का किट फ्री में मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

प्रदेश में आगामी त्योहार दीपावली पर गरीबों को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत राशन के दो पैकेट मिलेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने करीब एक करोड़ ज्यादा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए त्योहारी सीजन पर 2 पैकेट मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आदेश जारी किया हैं. 

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि महंगाई से राहत देने और कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में सीएम गहलोत ने एक करोड से ज्यादा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी हैं.

CM गहलोत ने गरीबों को अतिरिक्त फूड पैकेट देने के आदेश जारी किए

प्रदेशभर की 25 हजार से ज्यादा राशन की दुकानों पर योजना का आगाज होने के साथ ही चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण में 37 हज़ार 956 एवं शहरी क्षेत्र में 12 हज़ार 726 कुल 50 हज़ार 642 फूड पैकेट मिलेंगे. पूरे जिले में इस योजना के तहत 2 लाख 43 हज़ार 803 फूड पैकेट वितरण किए जाएंगे.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि गरीब व्यक्ति का आज इस महंगाई के दौर में घर चलाना मुश्किल हो गया हैं, लेकिन अब दीपावली पर बड़ा तोहफा देते हुए  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों को अतिरिक्त फूड पैकेट देने के आदेश जारी किए हैं

दीपावली पर फूड पैकेट में यह मिलेगा 

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत अब 2 किलो चना दाल, 2 किलो चीनी एवं दो किलो आयोडाइज्ड नमक, 2 लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 200-200 ग्राम मिर्च पाडडर एवं धनिया पाउडर तथा 100 ग्राम हल्दी पाउडर का किट फ्री में मिलेगा.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article