सीएम भजनलाल शर्मा से मुख्‍य सच‍िव ने की मुलाकात, सीन‍ियर IAS अफसरों के हो सकते हैं ट्रांसफर

प्रदेश में बड़े फेरबदल के तहत 22 जून को 62 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी की गई थी, लेकिन एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के बड़े अफसरों के तबादले पिछले 5 महीने में नहीं हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की.

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कल हुई मुलाकात के बाद राजस्थान में सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले को लेकर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अब सीएस अपनी नई टीम को लेकर मंथन की कवायद शुरू कर चुके हैं. खास तौर पर वरिष्ठ आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल की संभावना है.

दरअसल पिछले 10 महीने में राजस्थान में 100 बड़े अफसरों को एडिशनल चार्ज दिया गया है, जिनमें 51 IAS, 5 IPS, 5 IFS और 38 RAS अधिकारी शामिल हैं.

IAS ट्रांसफर सूची जारी हो सकती है  

सूत्रों के अनुसार जन कार्यों के त्वरित निस्तारण और फाइलिंग प्रणाली को गति देने के लिए इन अतिरिक्त चार्ज को हटाना जरूरी है. आगामी एक सप्ताह में नई आईएएस ट्रांसफर सूची जारी होने की संभावना है. नए मुख्य सचिव के आने के बाद मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच तालमेल बढ़ने की उम्मीद है. वर्तमान में 51 आईएएस अफसरों के पास 3 से 4 विभागों का अतिरिक्त चार्ज है जिससे विभागों का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

48 IAS अफसरों की ट्रांसफर सूची तैयार थी 

जुलाई में तीन बार सूची जारी करने का प्रयास हुआ, लेकिन केवल जूनियर अफसरों की सूची ही सामने आई. पिछले 4 माह से 48 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर सूची तैयार थी, लेकिन अंदरखाने विरोध और आपसी खींचतान के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क‍िशनगढ़ में ट्रेन‍िंग के दौरान प्‍लेन हादसा, लैंड‍िंग के दौर एयरक्राफ्ट का ब‍िगड़ा संतुलन