Rajasthan: राजस्थान में कफ सिरप से मौत का सिलसिला जारी, चूरू में 6 साल के मासूम ने तोड़ा दम

Cough syrups death: बच्चे के पिता का आरोप है कि हॉस्पिटल में कफ सिरप दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Child dies after taking cough medicine in churu: राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. चूरू के 6 साल के अनस की से मौत हुई है. खांसी की शिकायत होने पर परिजन चूरू के सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे और वहां पर सिरप दी गई. उसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफ़र किया गया, जहां कल अनस ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को हॉस्पिटल में कफ सिरप दी, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हुई. बच्ची के पिता नवाब खान ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.  

भरतपुर के मामले में जांच शुरू

वहीं, भरतपुर में सिरप पीने से मलाह गांव में 2 साल के सम्राट जाटव की मौत होने के मामले में चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी  है. शनिवार (4 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के नोडल प्रभारी डॉ. रामबाबू जायसवाल, लॉजिस्टिक के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विकास शर्मा, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर और जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ. मनीष चौधरी के साथ अन्य चिकित्सक मृतक सम्राट के घर पहुंचे.

डॉक्टरों ने मृतक के परिजन से किए सवाल

मृतक सम्राट के परिजनों ने टीम को कि 4-5 दिन तक सम्राट जयपुर में भर्ती रहा था. टीम ने कई सवाल किए और साथ ही यह भी पूछा कि क्या परिजनों ने किसी भोपा को भी दिखाया था क्या? इसके जवाब में परिजनों ने कहा कि जब भी बच्चा बीमार होता तो गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाते थे.बच्चे के लिए सिरप वही से लाए थे.

परिजन बोले- स्वास्थ्य केंद्र से लाए सिरप

टीम ने परिजनों से सिरप मांगी, जिससे बच्चे की मौत हुई. परिजनों ने टीम को कफ सिरप दी तो उन्होंने कहा यह हमारे पास नहीं है. परिजन बोले यह दवा हमें उप स्वास्थ्य केंद्र (मलाह) से दी गई थी. हमारे साथ और भी लोग थे. उस दिन तीनों बच्चों को टीका लगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल से सोनम वांगचुक का संदेश, बोले- मैं लोगों से अपील करता हूं...