Chirag Paswan: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Bihar Police: समस्तीपुर (बिहार) के रहने वाले आरोपी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bomb threat to Chirag Paswan: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आरोपी युवक को समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम के (21) के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से धमकी देने के लिए उपयोग में लाए गए फोन को भी जब्त किया है. इस मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

लोजपा के जिलाध्यक्ष ने दी रिपोर्ट

लोजपा के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने रिपोर्ट दी थी. तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी युवक को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे पटना साइबर थाना के हवाले किया जा रहा है.

Advertisement

यूट्यूबर के अकाउंट से मिली थी धमकी

बता दें कि दक्षा प्रिया नामक एक यूट्यूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान को आगामी 20 जुलाई को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह धमकी 'टाइगर मिराज इदरीसी' नाम के अकाउंट से दी थी. धमकी मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

Topics mentioned in this article