Rajasthan: '2 साल पहले मां को अपशब्द कहे, शख्स ने बीजेपी नेता को मार दी गोली', चित्तौड़गढ़ हत्याकांड में खुलासा

BJP leader murder case: प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी कई बार ठिकाना बदल चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी मनीष दुबे

Chittorgarh ramesh inani murder case: चित्तौड़गढ़ शहर में 2 दिन पहले मंगलवार को भाजपा नेता रमेश ईनाणी के हत्याकांड मामले में खुलासा हुआ है. मृतक ने आरोपी मनीष दुबे की मां को 2 साल पहले अपशब्द कहे थे, जिसकी वजह से उसे गोली मार दी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बहसबाजी में बीजेपी नेता ने अपशब्द कहे थे, इसी बात से आरोपी नाराज था. मंगलवार (11 नवंबर) सुबह करीब सवा 11 बजे चित्तौड़गढ़ शहर स्थित सिटी पेट्रोल पंप के पास भाजपा नेता को गोली मार दी थी, उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी जारी किया था. पुलिस ने उसी शाम संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और पूछताछ की. पकड़े गए संदिग्ध शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी मनीष दुबे के रूप में हुई है.

बार-बार ठिकाना बदल रहा था आरोपी

प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गोली मारने वाला मनीष दुबे पिछले दो माह से चित्तौड़गढ़ शहर में समीप ही एक गांव में मकान में किराए से रह रहा था. पिछले 5 दिनों से यह उस घर पर नहीं गया था. इससे पहले कभी एक महीना तो कभी 25 दिन तक, चित्तौड़गढ़ शहर में ही अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था. 

मां कालिका का भक्त होने के चलते आता था चित्तौड़गढ़

हालांकि प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका या उसे सुपारी तो नहीं दी गई. इस पहलू पर भी जांच में जुटी है. आरोपी ने बताया कि वह कालिका माता का भक्त है. उसने कुछ वर्षों पहले पद्मावत फिल्म देखी, जिसमें कालिका माता के बारे में जानकारी मिली तो वह लगातार चित्तौड़गढ़ आने लगा. 

बदले की आग में जल रहा था मनीष, बनाया प्लान

शख्स पिछले 3 साल से अधिक समय से चित्तौड़गढ़ आ रहा है. नवरात्रि और गुप्त नवरात्र के दौरान मंदिर में रहकर ही आराधना करता है. जानकारी में आया कि दो साल पहले पकड़ा गया आरोपी मनीष दुबे मोबाइल फोन कुरियर करने के लिए चित्तौड़गढ़ शहर के ईनाणी कुरियर पर गया था. 

Advertisement

कुरियर के पैसे के मामले में ईनाणी और मनीष के बीच बहस हो गई थी. इस दौरान मृतक रमेश ने मनीष को अपशब्द कहे. इसके बाद से ही मनीष बदले की आग में जल रहा था और उसे मारने की योजना बना रहा था.

हालांकि उसने 3-4 बार गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन ईनाणी के साथ महिला थी इसलिए उसने गोली नहीं चला पाया. वारदात को अंजाम देने के तरीके से पुलिस को संदेह है कि शख्स आदतन अपराधी हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ज्वेलर के घर महिला ने की लाखों की लूट, पीड़ित ने घर बुलाया तो नशीला नाश्ता खिलाकर किया बेहोश