Chittorgarh: जीजा ने साले की स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले, लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े करीब 20 लोग

Crime News: कमलेश के भतीजे लादू लाल की रिपोर्ट पर कमलेश के जीजा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

चित्तौड़गढ़ में जीजा ने साले की स्कॉर्पियों में आग लगा दी. यही नहीं, उसने साथियों के मिलकर साले पर जानलेवा हमला भी किया. मामला जिले के राशमी क्षेत्र का है, इस दौरान युवक बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा जिले के लखमनियास का रहने वाला कमलेश जाट भतीजे लादू लाल के साथ बस्सी भेरु खेड़ा गांव से लौट रहा था. इसी दौरान यह वारदात हुई. घटना में दोनों को बुरी तरह चोटें आईं. हालांकि भतीजे लादू लाल ने तो किसी तरह जान बचाई, लेकिन कमलेश बुरी तरह जख्मी हो गया. 

करीब 15-20 लोगों ने किया हमला

कमलेश का जीजा रतन लाल का उसे फोन आया और राशमी क्षेत्र के सांखली गांव के रास्ते पर मिलने को कहा. इसके बाद कमलेश और लादू लाल अपनी स्कार्पियों लेकर सांखली गांव के ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में पहुंना और लालपुरा के बीच स्थित एक होटल पर कमलेश के जीजा रतन लाल जाट की गाड़ी खड़ी दिखाई दी. रतन लाल 15-20 साथियों के साथ अलाव ताप रहा था. जैसे ही जीजा रतन लाल ने अपने साले कमलेश व उसका भतीजा लादू लाल को देखा, उन पर टूट पड़े. जीजा औरॉ उसके साथियों ने मिलकर कमलेश पर डंडो, सरियों और पत्थरों से हमला कर दिया. 

जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भागा भतीजा  

इस हमले में कमलेश और लादू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने कमलेश जाट की स्कार्पियों को भी आग के हवाले कर दिया. हालांकि भतीजा लादू लाल अपनी जान बचाने के लिए जंगल मे छिप गया और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचे और घायल कमलेश को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

मामले में पुलिस की जांच जारी

सूचना पर राशमी पुलिस थाना क्षेत्र की पहुंना पुलिस चौकी प्रभारी मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंचे. कमलेश के भतीजे लादू लाल की रिपोर्ट पर कमलेश के जीजा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप से कुछ कदम पहले आग का गोला बना चावल से भरा ट्रक; मची अफरा-तफरी