चित्तौड़गढ़ में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन, विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लिया जायजा

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सोमवार के दिन बागड़े चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुंभा महल, कुंभश्याम मंदिर, पद्मिनी महल, विजय स्तंभ सहित विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया और दुर्ग से जुड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी लेते हुए इसे प्रेरणादायी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े.

Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सोमवार के दिन बागड़े चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़ दुर्ग भ्रमण कर विश्व विरासत की धरोहर के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मन्दिर के दर्शन किए और जिला कलेक्ट्रेट के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद कर विभिन्न योजनाओं के जिला स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर संवाद किया.

राज्यपाल ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान कराने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्तर पर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली. 

पीएम आवास के नवाचार को सहारा

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी में वंचितों को लाभ देने और अब तक की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली.उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लखपति दीदी बनाने के लिए किए जा रहे जिला स्तरीय प्रयासों की जानकारी जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने ली.

राज्यपाल ने बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राइजिंग राजस्थान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ऊर्जा विभाग की पीएम सूर्य घर योजना और कुसुम योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना सहित विभिन्न योजनाओं को जिला स्तर और ग्रामीण स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली.

Advertisement

सांवलिया सेठ के किए दर्शन 

राज्यपाल बागडे ने दौरे के दौरान विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्रीसांवलिया सेठ के भी दर्शन किए. मंदिर के दर्शन करके उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. राज्यपाल ने सांवरिया सेठ से प्रदेश की संपन्नता और खुशहाली की कामना की. राज्यपाल को मंदिर परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी द्वारा राज्यपाल को भगवान श्रीसांवलिया सेठ की तस्वीर और प्रतीक भेंट किए गए. इसके बाद राज्यपाल ने कुंभा महल, कुंभश्याम मंदिर, पद्मिनी महल, विजय स्तंभ सहित विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया और दुर्ग से जुड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी लेते हुए इसे प्रेरणादायी बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कल 3 घंटे जयपुर में रहेंगे पीएम मोदी, वाटिका रोड पर होगी बड़ी जनसभा; राजस्थान को 1 लाख करोड़ की देंगे सौगात