Rajasthan: ट्रक ड्राइवर से गुंडागर्दी करने वाली RTO इंस्पेक्टर सस्पेंड, VIDEO वायरल होने के बाद हुआ बड़ा एक्शन

Rajasthan News: महिला आरटीओ इंस्पेक्टर का ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी का मुद्दा चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण सभा में भी उठा था. इस दौरान बेगू विधायक और कपासन विधायक के बीच बहस देखने को मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक ड्राइवर से गुंडागर्दी करने वाली RTO इंस्पेक्टर सस्पेंड

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीते दिनों एक महिला RTO इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था. वीडियो में आरटीओ इंस्पेक्टर बीच सड़क पर ट्रक चालक के बाल पकड़कर खींचती नजर आई थी. वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन और सड़क सुरक्षा आयुक्त ने आरटीओ इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. आयुक्त ने महिला आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोना को निलंबित करने का आदेश दिया है.

RTO इंस्पेक्टर ने ड्राइवर के खींचे थे बाल

आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्सा सोनी चित्तौड़गढ़ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तैनात हैं. करीब 10 दिन पहले RTO इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वीडियो सामने आया था. जिसमें आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोना ने ड्राइवर के बाल खींचते और धक्का मारती नजर आई थीं.

जानकारी के मुताबिक, आरटीओ इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी की यह घटना चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित गया गंगरार टोल प्लाजा पर हुई. ड्राइवर की पहचान यूपी निवासी नाजिम खान के रूप में हुई. महिला आरटीओ इंस्पेक्टर ने ड्राइवर के बाल खींचने और धक्का मारने के बाद उसके खिलाफ गंगरार पुलिस थाना पर शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद यूपी निवासी ड्राइवर नाजिम खान को शांतिभंग में गिरफ्तार किया. 

Advertisement

जिला परिषद की बैठक में उठा था मुद्दा

महिला आरटीओ इंस्पेक्टर का ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी का मुद्दा चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण सभा में भी उठा था. बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने ट्रक ड्राइवर के बाल खींचने की घटना को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया और कहा कि यदि ड्राइवर की कोई गलती थी तो आरटीओ इंस्पेक्टर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते. ड्राइवर के बाल खींचने का अधिकार किसने दिया? 

इस पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बेगू विधायक से कहा कि आप क्यों ड्राइवर का पक्ष ले रहे हो, ड्राइवर को जूते लगने चाहिए. अर्जुन लाल जीनगर की इस बात का बेगू विधायक सुरेश धाकड़ और बड़ीसादड़ी से कांग्रेस से प्रत्याशी रहे बद्री जाट जगपुरा ने विरोध किया और कहा कि कानून हाथ में लेना गलत है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जोधपुर में हिट एंड रन: कार ड्राइवर ने मां के साथ जा रही बच्ची को मारी टक्कर, हालत नाजुक

Jaisalmer: 20 साल के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, केस में पुलिस की मदद न मिलने से था नाराज

Advertisement