पहली बार 9 दिन तक चली चढ़ावे की गिनती, सांवलिया सेठ के दानपात्र से निकले 28 करोड़ रुपये, 143 किलो चांदी

चित्तौड़गढ़ के श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र से ₹28 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा मिला है. इसमें 143 किलो चांदी और सोना भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ मंदिर की गिनती ने बनाया नया रिकॉर्ड, 9 दिन लगे

Rajasthan News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के भंडार (दानपात्र) को खोलने के बाद हुई गिनती में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा मिला है. 9 दिनों तक चली गिनती के बाद दानपात्र से 28 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद, 143 किलो से ज्यादा चांदी, और करीब पौने दो किलो सोना मिला है. इस चढ़ावे में विदेशी मुद्रा भी शामिल है. आमतौर पर श्रीसांवलिया सेठ के भंडार की गिनती 6 से 7 चरणों में पूरी हो जाती है, लेकिन इस बार भक्तों का चढ़ावा इतना ज्यादा था कि गिनती को पूरा करने में 9 दिन और 9 चरण लगे. यह अब तक की सबसे लंबी गिनती मानी जा रही है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह गिनती 22 अगस्त को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को राजभोग आरती के बाद शुरू हुई. मंदिर मंडल के अध्यक्ष और सदस्यों की मौजूदगी में दानपात्र को खोला गया.

हर चरण में मिले चढ़ावे का विवरण

  • पहला चरण: ₹8.90 करोड़
  • दूसरा चरण: ₹4.60 करोड़
  • तीसरा चरण: ₹3.86 करोड़
  • चौथा चरण: ₹2.50 करोड़
  • पांचवां चरण: ₹2.10 करोड़
  • छठा चरण: ₹84 लाख
  • सातवां चरण: ₹42 लाख
  • आठवां चरण: ₹17.50 लाख
  • नौवां चरण: ₹22.12 लाख
कुल मिलाकर, भक्तों ने ₹28 करोड़ से अधिक का नकद चढ़ावा दिया. इसके अलावा, दानपात्र से 1.835 किलोग्राम सोना और 143.780 किलोग्राम चांदी भी प्राप्त हुई.

भगवान को बिजनेस पार्टनर बनाने की परंपरा

श्रीसांवलिया सेठ को आस्था और श्रद्धा का बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में होती है, जिसका अंदाजा इस मासिक चढ़ावे से लगाया जा सकता है. स्थानीय जानकारी के अनुसार, भक्त श्रीसांवलिया सेठ को अपने व्यापार में भागीदार मानते हैं. वे अपने व्यापार के मुनाफे का एक हिस्सा तय करते हैं और जब उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं, तो वे उस हिस्से को भगवान के चरणों में अर्पित करने आते हैं. इसी आस्था के कारण हर महीने यहाँ करोड़ों का चढ़ावा आता है.

ये भी पढ़ें:- नेपाल हिंसा से चिंतित CM भजनलाल शर्मा, राजस्थानी नागरिकों से को दिए ये दिए खास निर्देश

यह VIDEO भी देखें