Rajasthan: रोहन शर्मा बन अलमीर खान ने युवती से की दोस्ती, रेप के बाद ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

14 अगस्त को एक घर में उसने बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान तीन घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. बाद में युवती को पता चला कि रोहन का असली नाम अलमीर खान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युवती से दोस्ती कर रेप के बाद धर्मपरिवर्तन की कोशिश

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले में स्कूल की नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और ब्लैकमेल कांड के बाद चूरू में लव जिहाद से जुड़ा एक सनसनजी खेज मामला सामने आया है. चूरू के रतनगढ़ में सोशल मीडिया के जरिए एक युवक ने 23 वर्षीय युवती के साथ दोस्ती की. बाद में शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जरिए धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया के जरिए की दोस्ती

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वह रतनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर उसके पास रोहन शर्मा नाम से एक रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया और उसके बाद युवती रोहन से बात करने लगी. 29 नवंबर को रोहन रात के समय उसके घर आ गया और फोटो व वीडियो बना ली. उसके बाद रोहन आए दिन युवती से मिलने का दबाब बनाता रहा.

Advertisement

होटल में बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो- फोटो

अप्रैल 2023 में रोहन ने पिंकी नामक लड़की को अपनी धर्म बताते हुए युवती के घर भेजा जो युवती को लेकर एक होटल में आ गई, जहां पर रोहन ने फिर से उसकी फोटो व वीडियो बना ली. उसके बाद 14 अगस्त को शहर के भानीधोरा स्थित एक घर में उसने बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान तीन घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. बाद में युवती को पता चला कि रोहन का असली नाम अलमीर खान है.

Advertisement

सगाई तोड़ने का बनाया दबाव

आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए बताया कि वह लड़कियों को फर्जी नाम रखकर फंसाते हैं. इसके बाद आरोपी विदेश चला गया और एक साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन फरवरी में अलमीर विदेश से वापस से वापस आया तो इधर युवती की सगाई भी हो चुकी थी. अब आरोपी सगाई तोड़ने का वह दबाब बना रहा है और आरोपी के परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं. युवती ने आरोप लगाया कि अलमीर ने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बनाया. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- भरतपुर में रिश्ता हुआ शर्मसार, चचेरे भाई ने की बहन के साथ रेप की कोशिश; मामला दर्ज नहीं होने पर पीड़िता पहुंची SP ऑफिस