राजस्थान के सरकारी अस्पताल में नवजात की गला घोंटकर हत्या? जन्म के 5 घंटे बाद मृत मिला मासूम

डिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया, 'नवजात के गले पर संदिग्ध निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि नवजात का गला घोटा गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चूरू के DB अस्पताल में हड़कंप: नवजात की गर्दन पर मिले संदिग्ध निशान, डॉक्टर ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू शहर के राजकीय डीबी अस्पताल (DB Hospital, Churu) में गुरुवार रात जन्में एक नवजात लड़के की 5 घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नवजात का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और वार्ड के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है रात से सुबह तक की पूरी घटना?

जानकारी के मुताबिक, चूरू के डीबी अस्पताल में बीती रात करीब 12:00 से 12:30 बजे के बीच, गांव अजीतसर की 40 वर्षीय प्रसूता गुड्डी देवी ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए एक लड़के को जन्म दिया था. जन्म के बाद प्रसूता और नवजात को लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. रात को सब कुछ सामान्य था. सुबह करीब 5 बजे, नवजात के मामा उसे अचेत अवस्था में नीकू (NICU) वार्ड में लेकर पहुंचे. नीकू वार्ड के डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस समय बच्चे का जन्म हुए लगभग 5 घंटे ही हुआ था.

नवजात का गला घोटा गया है: डॉक्टर

नवजात की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी हरकत में आए. शुरुआती जांच में जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया, 'नवजात के गले पर संदिग्ध निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि नवजात का गला घोटा गया है. हालांकि, इस बारे में अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.' अस्पताल प्रशासन ने भी पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में नवजात की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने तुरंत नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. कोतवाली थाना के कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया, 'नवजात के गले पर संदिग्ध निशान मिलने की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नवजात की मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा.'

Advertisement

पुलिस ने शुरू की पूछताछ

पुलिस अब अस्पताल के स्टाफ, प्रसूता (गुड्डी देवी) और उसके परिजनों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रात 12:30 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच वार्ड में क्या हुआ और हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है. एक सरकारी अस्पताल के वार्ड के अंदर नवजात की गला घोंटकर हत्या की आशंका अपने आप में बड़ी सुरक्षा सेंध है, जो राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है.

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में पूर्व विधायक मलिंगा की याचिका खारिज, SC के निर्देश- सुनवाई में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नही

Advertisement