Rajasthan: सादुलपुर के पास भयानक सड़क हादसा, कार पलटी; तेज रफ्तार के कहर ने छीन ली दो जिंदगियां

Rajasthan News: राजस्थान के दो अलग अलग स्थानों पर हुहए सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं.जिसमें तेज रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियां छीन ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Churu Horrific road accident
NDTV

Horrific road accident: राजस्थान के दो अलग अलग स्थानों पर हुहए सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं. इन दो भीषण दुर्घटनाओं में कुल दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से घायलों को ले जा रही एक एम्बुलेंस भी ट्रक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई.यह दोनों दुर्घटनाएं प्रदेश के चुरू के सादुलपुर और भरतपुर के डीग में रविवार देर रात हुई. 

तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां

पहला भीषण सड़क हादसा चुरू के सादुलपुर कस्बे के पास गांव लसेड़ी के नजदीक देर रात हुआ.  तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार पलट गई और नीचे जा गिरी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कार के ढांचे को क्रेन की मदद से काटकर तीनों को बाहर निकाला गया.

घायलों को लेकर जा रही एम्बुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर

वही दूसरी तरफ सादुलपुर में हुए हादसे में  मृतक और घायल को लेकर अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस को भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलेंस में सवार कर्मचारी भी घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, जबकि गंभीर घायल युवक को उच्च स्तरीय उपचार के लिए रेफर किया गया .

डीग में बस-बाइक की टक्कर में चार घायल

भरतपुर जिले के डीग शहर में भी रविवार शाम करीब 7:30 बजे बिजली घर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ.एक प्राइवेट बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

 बिजली घर के पास हुआ दर्दनाक हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेऊ गांव निवासी विवेक (18), सचिन (19), सौरभ (15) और रामकेश (16) एक ही बाइक पर सवार होकर कुम्हेर की तरफ से आ रहे थे, तभी यह भिड़ंत हुई.

जांच में जुटी पुलिस

 घायलों को तुरंत डीग राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में घायल सचिन की स्थिति नाज़ुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत आरबीएम हॉस्पिटल, भरतपुर रेफर कर दिया गया है. अन्य तीन युवकों का इलाज डीग अस्पताल में जारी है. दोनों हादसों के बाद संबंधित पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरिस्का में दिखा रानी ST-19 का पूरा कुनबा, बाघों की 'क्यूट आर्मी' ने जीता पर्यटकों का दिल

Advertisement
Topics mentioned in this article