Rajasthan Hospital Fire: चूरू अस्पताल के PICU वार्ड में लगी आग, डॉक्टर ने इस तरह बचाई 12 मासूमों की जान

गनीमत रही कि वहां मौजूद पीडियाट्रिक डॉक्टर ने सूझबूझ दिखाई और खुद अग्निशमन यंत्र चलाकर आग पर काबू पाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के राजकीय भरतीय अस्पताल की MCH विंग के PICU (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. जिस समय आग भड़की, वार्ड में करीब एक दर्जन नवजात बच्चे भर्ती थे.

कैसे लगी आग?

घटना के समय वार्ड में मौजूद परिजनों के अनुसार, एक नवजात बच्चे को नेब्युलाइजर (Nebulizer) से भाप दी जा रही थी. तभी अचानक मशीन के पास लगे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारियां निकलने लगीं. देखते ही देखते धुएं का गुबार पूरे वार्ड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद माता-पिता अपने बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागने लगे.

डॉक्टर ने बुझाई आग

जब अस्पताल में अफरा-तफरी मची थी, तब वहां मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ (Pedia Specialist) ने साहस का परिचय दिया. डॉक्टर ने बिना समय गंवाए दीवार पर टंगे अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher) को निकाला और खुद आग बुझाने में जुट गए. स्टाफ और डॉक्टर की इस त्वरित कार्रवाई की बदौलत आग को अन्य मशीनों तक फैलने से रोक लिया गया और सभी 12 नवजात बच्चों को सुरक्षित वार्ड से बाहर निकाला गया.

पुलिस मौके पर पहुंची 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल शॉर्ट सर्किट को ही आग का मुख्य कारण माना जा रहा है. जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर में महाराजा एक्‍सप्रेस को ड‍िरेल करने की साज‍िश, 21 विदेशी सहित सैकड़ों यात्रियों की बची जान