Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में कानून व्यवस्था का राज खत्म होता दिख रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस का खौफ भी उन्हें नहीं रोक पा रहा है, ताजा मामला चूरू के तारानगर कस्बे से सामने आया है, जहां देगावास गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती के अपहरण की कोशिश की. जब युवती के पिता और भाई ने बीच-बचाव किया, तो बदमाशों ने उन्हें अपनी बोलेरो गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
आक्रोशित लोगों ने थाने में जमाया डेरा
घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण तारानगर पुलिस थाने पहुंच गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने देर रात तक थाने में ही डेरा डाले रखा. जब पुलिस ने उन्हें बाहर जाने को कहा, तो मामला और गरमा गया और लोग पुलिस से भी उलझ पड़े. हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
पीड़ित परिवार के मुताबिक, सोमवार की शाम कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए और उनकी बेटी का अपहरण करने की कोशिश की. युवती की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता अशोक और भाई भगवानराम बचाने आए. बदमाशों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए उन पर बोलेरो चढ़ा दी. इस जानलेवा हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें तारानगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बेनीवाल समेत 3 आरोपियों पर केस दर्ज
मामले को लेकर श्याम सुंदर ने तारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महेश पुत्र सुभाष बेनीवाल, अनिल और अमित पुत्र दिलीप बेनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. तारानगर थाना प्रभारी गौरव खिड़िया ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी.
'अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो...'
उधर, आक्रोशित लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस घटना ने पूरे जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:- गंगानगर की 'मणिका' ने किया राजस्थान का नाम रोशन, बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
यह VIDEO भी देखें