Rajasthan: मोनिका बाई किन्नर ने अपनी धर्म की बेटी की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश

मोनिका बाई किन्नर की धर्म की बेटी लक्ष्मी की शादी 21 मार्च को भिकम सिंह कॉलोनी में होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरदारशहर में निकली लक्ष्मी की बिंदोरी.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में मोनिका बाई किन्नर ने अपनी धर्म की बेटी की घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से बिंदोरी निकाली. ऐसा करके उन्होंने समाज को बेटी-बेटा एक समान मानने का संदेश दिया. इस अवसर पर मोनिका बाई किन्नर ने अपने घर पर प्रतिभोज का कार्यक्रम भी आयोजित किया. इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी को साफा पहनाकर तिलक लगाया और घोड़ी पर बैठाया. वार्ड 50 से शुरू हुई बिंदोरी विभिन्न मार्गों से होती हुई गंगा माता मंदिर तक पहुंची. इस दौरान उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने बंदोरी में डीजे की धुन पर खूब डांस किया. 

'बेटों से कम नहीं हैं बेटियां'

इस अवसर पर मोनिका बाई किन्नर ने कहा, 'वर्तमान समय में भी कई बार बेटे और बेटियों में भेदभाव देखने को मिलता है. हालांकि अब यह सब बदलता जा रहा है और लोग बेटी के जन्म और बेटी की शादी में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करते हैं. बेटा और बेटी एक समान हैं, इनमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. वर्तमान समय में बेटियों को भी खूब पढ़ाया लिखाया जाता है और धूमधाम से उनकी शादी की जाती है. बेटियां भी आज बेटों से कम नहीं है और वह देश के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही हैं.'

Advertisement

21 मार्च को होनी है लक्ष्मी की शादी

मोनिका बाई किन्नर ने कहा, 'हमने हमारे धर्म की बेटी लक्ष्मी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ धूमधाम से बिंदोरी निकाली है. मैं सबसे यह अपील करती हूं की बेटी और बेटे में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न रखें. बेटों की तरह बेटियों को भी खूब पढ़ाई करवाएं.' बताते चलें कि मोनिका बाई किन्नर की धर्म की बेटी लक्ष्मी की शादी 21 मार्च को भिकम सिंह कॉलोनी में होनी है. इस अवसर पर गुरु माया बाई किन्नर, सरिता बाई, कोमल बाई, मोंटी भाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. इस अवसर पर सभी ने मोनिका बाइ किन्नर द्वारा की गई इस पहल को सराहनीय कदम बताया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कबाड़ व्यापारी के घर पर ईडी की छापेमारी, कोटा में एजेंसी की बड़ी कार्रवाई

Topics mentioned in this article