Rajasthan: चूरू में प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, आधा दर्जन से ज्यादा डिटेन

कांग्रेसियों का कहना है कि राजकीय डीबी हॉस्पिटल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, जो अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल के गेट नंबर-2 पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने खदेड़ा.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को चूड़ियां दिखाईं. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अस्पताल के गेट से हटने को कहा, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

अस्पताल में अव्यवस्थाएं

कांग्रेसियों का कहना है कि राजकीय डीबी हॉस्पिटल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, जो अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहता है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. आसिफ खान ने आरोप लगाया कि प्राचार्य सत्ताधारी पार्टी से गठजोड़ कर रहे हैं और अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इन आरोपों पर जवाब देने के लिए प्राचार्य डॉ MM पुकार भी मौके पर आए और कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश शांत नहीं हुआ.

वायरल हुए कई वीडियो

प्रदर्शन को देखते हुए एतिहात के तौर पर बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल मौजूद था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. आखिर में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ा. इस दौरान की कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बैठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर कुछ प्रदर्शनकारी उनकी बात सुनने और छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं, जबकि कुछ विक्ट्री साइन दिखाते हुए चुपचाप पुलिस के साथ जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- जयपुर टाउन हॉल विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे से इनकार

Advertisement

यह VIDEO भी देखें