Rajasthan: राजस्थान के चूरू में अचानक धंसी जमीन, दहशत में लोग; रहस्य जानने पहुंचे अधिकारी

चूरू के सरदारशहर के सोनपालसर गांव में अचानक 50 फीट गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरदारशहर में अचानक धंसी जमीन

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में अचानक जमीन धंसने का एक चौंकाने वाला मामला सोमवार को सामने आया है. यह घटना सरदारशहर के सोनपालसर गांव के पास हुई, जहां अचानक 50 फीट गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया. जो गांव से थोड़ी ही दूर पर है और गांव से साफतौर पर देखा जा सकता है. इस रहस्यमयी घटना के बाद, मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

प्रशासन को दी गई सूचना

गांव के एक ग्रामीण, उम्मेदसिंह राठौड़ ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत दी. इसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर गड्ढे से दूर रखा जा रहा है. उम्मेदसिंह राठौड़ के अनुसार, यह घटना आज (सोमवार) सुबह सोनपालसर गांव से करीब 60 फीट की दूरी पर गोसाई जी महाराज के बीहड़ में हुई है. जिसके बाद लोगों में दहशत छाई हुई है. उन्होंने आगे बताया कि अभी भी धीरे-धीरे जमीन धंसने का सिलसिला जारी है.

देखें वीडियो

दहशत में ग्रामीण, जांच का इंतजार

इस हैरान कर देने वाली घटना को देखने के लिए लगातार दूर दारज से लोगों का तांता लगा हुआ है. वहीं अचानक जमीन धंसने से आस पास रह रहे ग्रामीण दहशत में हैं और मौके पर मौजूद वरिष्ठ लोग प्रशासन की टीम का इंतजार कर रही हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जमीन धंसने के कारणों का पता संबंधित अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही चल पाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: पागल कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर काटा, बड़े भाई ने बचाई छोटी बहन की जान, काटने के बाद कुत्ते की मौत

यह भी पढ़ें; बांसवाड़ा में हादसे को न्यौता दे रहा प्रशासन, जर्जर भवन में पढ़ रहे करीब 100 बच्चे; ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी 

Advertisement

ये वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article