छोटा भाई जिसकी करता था देखभाल, उसी सगे भाई को मार डाला; सनसनीखेज हत्याकांड पर बड़ा खुलासा

छोटे भाई ने एक नाबालिग की मदद से रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की. आरोपी अंकित अपने दिव्यांग माता और मंदबुद्धि बड़े भाई विकास की देखभाल करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चूरू में सनसनीखेज हत्याकांड पर बड़ा खुलासा

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में NH-52 के पास मिले अज्ञात शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवक की हत्या की गई थी, उसकी हत्या किसी और न नहीं, बल्कि उसके सगे छोटे भाई ने की थी. पुलिस ने करीब 10 पुराने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी भाई ने रस्सी से गला घोंटकर अपने बड़े भाई की हत्या की बात कबूली. 

200 सीसीटीवी फुटेज की जांच से खुला राज

एसपी जय यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच-52 के समीप एक युवक का शव संदिग्ध हाल में मिला था. शुरुआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हुआ था और इसके बाद 22 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया. करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और सोशल मीडिया के जरिए मृतक की पहचान हुई. मृतक विकास पुत्र विनोद मेघवाल (25) झुंझुनूं के बिसाउ थाना क्षेत्र के धीरासर गांव का रहने वाला था. 

जांच में पता चला कि मृतक को उसका छोटा भाई अंकित पुत्र विनोद मेघवाल बाइक पर लेकर घटनास्थल की ओर गया था. पुलिस ने आरोपी अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने एक नाबालिग की मदद से रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस के अनुसार, आरोपी अंकित अपने दिव्यांग माता और मंदबुद्धि बड़े भाई विकास की देखभाल करता था.

भाई की मानसिक स्थिति से परेशान था छोटा भाई

विकास की लगातार हरकतों से परेशान होकर अंकित ने कई बार उसे अन्य स्थानों पर छोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वापस घर आ जाता था. इसी मानसिक तनाव के चलते अंकित ने हत्या की साजिश रची. आरोपी ने 13 दिसंबर की रात शराब पिलाई और रात करीब 8.30 से 9.30 बजे के बीच रस्सी से गला घोंटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव पर मिट्टी डालकर दोनों वहां से फरार हो गए.

Advertisement

वारदात में आरोपी अपने ताऊ के लड़के की बाइक का उपयोग कर एक नाबालिग के साथ मौके पर पहुंचा था. आरोपी के पिता की पहले ही विदेश में मजदूरी के दौरान मृत्यु हो चुकी थी. घर में केवल दोनों भाई और उनकी माता रहते थे. इस घटना के बाद अब घर में उनकी माता अकेली रह गई है. मृतक विकास के खिलाफ पहले से भी बिसाउ थाने में मामले दर्ज बताए गए हैं. फिलहाल पुलिस बाल अपचारी की भूमिका को लेकर जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढे़ं- देवर के प्यार में पागल हुई भाभी, सुपारी देकर पति की करवा दी हत्या... दिल दहला देगी ये कहानी

Advertisement