CID IB Constable Recruitment 2025: CID IB के 395 उम्मीदवारों को बड़ी खबर, ई-प्रवेश पत्र जारी, तुरंत ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan Jobs:राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत सीआईडी ​​आईबी में 79 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. इसके तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है और इसकी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

 CID IB Constable Recruitment E- Admit Card out: राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के तहत सीआईडी आईबी (CID IB) में 79 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Test) के लिए कुल 395 उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया गया है. इन सभी अभ्यर्थियों की सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

11 दिसंबर को होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण

पुलिस अधीक्षक आसूचना एवं सदस्य सचिव सतवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 395 पात्र अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता एवं मापतौल (PET/PST) की तारीख और स्थान तय कर दिया गया है. जिसके तहत 11 दिसंबर को  प्रातः 06.00 बजे से जयपुर के श्री प्रताप यादव स्टेडियम, चित्रकूट, वैशाली नगर में इस टेस्ट को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित समय और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों.

ई-प्रवेश पत्र जारी, तुरंत करें डाउनलोड

शारीरिक दक्षता एवं मापतौल के लिए पात्र पाए गए सभी अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र (E-Admit Card) विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए गए हैं. जो कैडिटेट विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉगइन कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर ई-प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है. विभाग की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसमें लिखे सामान्य निर्देश को पढ़ने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें.

 दूसरा मौका नहीं मिलेगा

बोर्ड ने स्पष्ट रूप से  सख्त चेतावनी दी है कि यह भर्ती प्रक्रिया का एक बेहद जरूरी चरण है. जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, स्थान और समय पर उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें कोई अतिरिक्त समय या अवसर नहीं दिया जाएगा. इसलिए सभी पात्र उम्मीदवारों को समय से पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Police Constable Telecom Result 2025 Out: 1469 पदों का परिणाम जारी, PET/PST 1 दिसंबर से; ऐसे डाउनलोड करें ई-एडमिट कार्ड