जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे CJI सूर्यकांत, तनोट माता मंदिर में की पूजा अर्चना

सीजेआई सूर्यकांत वेस्ट ज़ोन–I रिजनल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस के लिए शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे थे. जैसलमेर दौरे के दूसरे दिन सीजेआई ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का भी दौरा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचे CJI सूर्यकांत

Rajasthan News: भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत (CJI Suryakant) जैसलमेर के दौरे पर रहे. वह यहां पर वेस्ट ज़ोन–I रिजनल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल होने के लिए आए थे. शनिवार को कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद सीजेआई सूर्यकांत ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तनोट माता के दर्शन किए और विजय स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए CJI

जैसलमेर के होटल रंगमहल में हुए वेस्ट ज़ोन–I रिजनल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस की सीजेआई सूर्यकांत ने अध्यक्षता की. इसमें सुप्रीम के 20 और राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने हिस्सा लिया. इसके अलावा 100 से अधिक जिला एवं सत्र न्यायाधीश और न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं.

सीजेआई ने कॉन्फ्रेंस में ‘एकीकृत न्यायिक नीति' पर बल देते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी अदालतों के बीच मानकों और प्रक्रियाओं को एकरूप बनाने में मदद कर सकती है, जिससे नागरिकों को उनके स्थान की परवाह किए बिना एक ‘सुगम और निर्बाध अनुभव' मिल सके. सीजेआई सूर्यकांत ने इस बात पर भी विशेष बल दिया कि कैसे 'डिजिटल टूल' न्यायिक प्रणाली की कमियों को दूर कर सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर सीजेआई ने की बात 

जस्टिस सूर्यकांत ने बताया कि टेक्नोलॉजी न्यायपालिका को भौतिक दूरी और ब्यूरोक्रेटिक रुकावटों को लांघने करने में मदद करती है. उन्होंने कहा, "यह न्यायपालिका को भौतिक रुकावटों और नौकरशाही सख्ती से आगे बढ़कर समय पर पारदर्शी व सिद्धांत आधारित परिणाम देने में मदद करती है." 

Advertisement

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद CJI सूर्यकांत भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकी का दौरा किया.  उन्होंने वहां तैनात बीएसएफ के जवानों और महिला प्रहरियों से बातचीत की और विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा कर रहे जवानों का उत्साहवर्धन किया. इससे पहले CJI ने तनोट माता के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना भी की और मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की विशेष गार्ड टुकड़ी द्वारा उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें-

GST Raid News: राजस्थान में एक साथ 110 जगह स्टेट GST टीम की छापेमारी, 200 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर

Advertisement

'बॉर्डर से सटे गांव के लोगों को लाइलेंसी हथियार दिया जाए' MLA रविंद्र भाटी की मांग पर मंत्री शेखावत का जवाब