Rajasthan News: डॉ. राकेश बिश्नोई को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जयपुर में एसएमएस अस्पताल के बाहर परिजनों का धरना भारी बारिश में भी जारी है. मंगलवार को राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक अभिमन्यु पूनिया, कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा और निर्मल चौधरी भी धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान धरना स्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ बहस हो गई. देखते-देखते बहस तीखी झड़प में तब्दील हो गई.
अब पुलिस का कहना है कि निर्मल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के अधिकारी ने कहा कि 'उसका कोई अधिकार नहीं है जो पुलिस के साथ बदतमीज़ी करे, हम मामला पंजीकृत करने वाले हैं, कौनसी धाराएं लगाईं जाएंगी यह देख रहे हैं'
पुलिस अधिकारी से तीखी झड़प
नेताओं का पुलिस के साथ झड़प का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में निर्मल चौधरी धरना स्थल पर टेंट लगाने की मांग को लेकर एससीपी आदित्य पूनिया से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस वालों से झड़प के बाद मौजूद नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं.
धरने में मौजूद नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. बारिश से बचने के लिए टेंट लगाने की अनुमति तक नहीं दी जा रही. पुलिस का सख्त संदेश है, अगर टेंट लगाया गया तो एफआईआर के लिए तैयार रहो.
यह भी पढ़ें - VIDEO: निर्मल चौधरी की ACP आदित्य पूनिया से तीखी बहस, SMS अस्पताल के बाहर धरने में पहुंचे थे कांग्रेस नेता