CM भजन लाल ने राजस्थान के युवाओं को दी सौगात, एविएशन ट्रेनिंग सेंटर खुलने से पायलट बनने का सपना होगा पूरा

Rajasthan News: कपड़ा नगरी भीलवाड़ा को आज यानी मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने एविएशन ट्रेंनिग सेंटर की सौगात दी है. इसे लेकर सीएम ने भीलवाड़ा की हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप में ड्यून्स एविएशन अकादमी का शुभारंभ किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma News: राजस्थान की कपड़ा नगरी भीलवाड़ा को आज यानी मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने एविएशन ट्रेंनिग सेंटर की सौगात दी है. इसे लेकर सीएम ने भीलवाड़ा की हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप में ड्यून्स एविएशन अकादमी का शुभारंभ किया. इस ट्रेनिंग सेंटर के बनने से राजस्थान को नया एविएशन डेस्टिनेशन मिलेगा. जिससे प्रदेश में पायलट ट्रेनिंग और एविएशन सेक्टर को एक नई उड़ान मिलेगी.

जन सेवा शिविर का आवलोकन भी किया

 एविएशन ट्रेंनिग सेंटर के उद्घाटन करने ले पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा शहर और हमीरगढ़ कस्बे में शहरी जन सेवा शिविर का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने एविएशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद वह तय समयानुसार जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान उनके साथ सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,महापौर राकेश पाठक मौजूद रहे.

युवाओं को मिलेंगे फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर

इस फ्लाइंग स्कूल को भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए खोला गया है. इसके खुलने से युवाओं को राजस्थान में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हों जाएंगे.

लंबे समय से इसकी मांग उठती रही है

राजस्थान में लंबे समय से इस बात की मांग होती रही है कि यहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाना चाहिए ताकि प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़े. अब लंबे समय बाद राजस्थान के वाशिंदों को यह सौगात मिलने जा रही है. अगर सबकुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहा तो जल्द ही प्रदेश में फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत हो जाएगी और युवाओं को इसका बड़ा फायदा मिलने लगेगा .

यह भी पढ़ें: टीकाराम जूली ने स्वास्थ्य सेवाओं को बताया शर्मनाक, कहा- 'सरकार की नाकामी का अंजाम भुगत रही है जनता'

Advertisement

यह भी पढ़ें: SDM-तहसीलदार की जगह बाबू और राशन डीलर्स देख चढ़ा मंत्री का पारा, अधिकारियों को लगा दी कड़ी फटकार