CM भजनलाल सांगानेर को 700 करोड़ का देंगे तोहफा, 16 पर‍ियोजनाओं का श‍िलान्‍यास और लोकार्पण आज

दोपहर 2 बजे सांगानेर स्टेडियम में 170 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. शाम 3.15 बजे रिद्धि-सिद्धि एलीवेटेड रोड का भूमि पूजन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज (29 स‍ितंबर) सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को 700 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे. खरबास चौराहा, सांगानेर स्टेडियम और त्रिवेणी पुलिया शनि मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रमों में वे 16 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे.

जिला अस्पताल और मिनी सचिवालय बनेगा

इनमें गोपालपुरा बायपास पर 218 करोड़ की एलिवेटेड रोड, मुहाना मोड़ पर 80 करोड़ का फ्लाईओवर, सांगानेर जिला अस्पताल पर 94 करोड़, मिनी सचिवालय पर 125 करोड़ और RIMS के उन्नयन पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

560 फ्लैट्स का निर्माण भी शुरू होगा

साथ ही राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से प्रतापनगर और मानसरोवर में 560 फ्लैट्स का निर्माण भी शुरू होगा. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे खरबास चौराहा पर 530 करोड़ के कामों का शिलान्यास करेंगे और आंगनबाड़ी सामग्री, स्कूटी वितरण के साथ एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे नारायण विहार, पत्रकार कॉलोनी और खोरा बीसल थानों का उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के उदयपुर संभाग में होगी भारी बार‍िश, मौसम व‍िभाग का नया अलर्ट