CM भजनलाल ने की जयपुर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, निर्बाध बिजली-पानी सप्लाई के लिए कलेक्टर्स को दिए निर्देश

सीएम ने सभी जिला कलक्टरों को आगामी गर्मियों के मौसम में पेयजल और 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही पेयजल के अवैध कनेक्शन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम आवास पर जयपुर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर संभाग के सभी जिला कलक्टर्स को आगामी तीन दिन में पिछले बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं के लम्बित प्रकरणों की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बजट संबंधी घोषणाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला कलक्टर की होगी और इस संबंध में मौका निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाए. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों की जांच करते हुए सभी आवश्यक मंजूरी फरवरी माह के अंत तक जारी कर दी जाए. 

कंटीन्जेंसी प्लान तैयार रखने के निर्देश

भजनलाल सीएम आवास पर वर्चुअली जयपुर संभाग के विकास कार्यों और बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे. बैठक में जिला कलक्टर्स ने आगामी बजट 2025-26 के लिए पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन एवं परिवहन सुविधा सहित अन्य बिन्दुओं पर सुझाव भी दिए. इस दौरान सीएम भजनलाल ने निर्देश दिए कि आने वाले गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल, बिजली सहित अन्य मामलों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी जिला कलक्टर्स कंटीन्जेंसी प्लान की तैयारी रखें. 

Advertisement

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टरों को आगामी गर्मियों के मौसम में पेयजल और 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पेयजल के अवैध कनेक्शन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और बारिश के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास के साथ ही विरासत का संरक्षण हमारी सरकार की प्राथमिकता है. हमारी सरकार ‘हैरिटेज भी और हाइटेक भी' के विजन को लेकर कार्य कर रही है.

Advertisement

सड़क कनेक्टिविटी पर सीएम का फोकस

सीएम ने निर्देश दिए कि झुंझुनूं जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोहार्गल सहित अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए. खाटूश्याम जी के मंदिर को भव्यता प्रदान करने की बजट घोषणा की अनुपालना में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ और बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकें. बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर में विकसित की जाने वाली हाईटेक सिटी राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत विशेष रूप से सड़क कनेक्टिविटी, पानी-बिजली सहित आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

Advertisement

यह भी पढे़ं- Water Vision 2047: देश के बड़े आयोजन के लिए तैयार उदयपुर, भजनलाल शर्मा समेत कई राज्यों के CM होंगे शामिल