जयपुर मेट्रो के विस्तार पर सीएम भजनलाल ने की समीक्षा बैठक, कहा- फेज-2 प्रोजेक्ट के खर्च का जल्द आकलन करें

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, जयपुर की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए जयपुर मेट्रो फेज-2 का विस्तार शहरवासियों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगा और शहर के ट्रैफिक दबाव को भी कम करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

Jaipur Metro: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार (24 नवंबर) को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर मेट्रो विस्तार पर समीक्षा बैठक को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुगम और अत्याधुनिक परिवहन तंत्र विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में जयपुर की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए जयपुर मेट्रो फेज-2 का विस्तार शहरवासियों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगा और शहर के ट्रैफिक दबाव को भी कम करेगा.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 के प्रोजेक्ट में खर्च और लागत का समुचित आकलन किया जाए, ताकि वित्तीय संसाधनों का सही उपयोग हो और आमजन के लिए सुदृढ़ ट्रांजिट व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप रूट योजना

सीएम शर्मा ने कहा कि मेट्रो के आगामी विस्तार में स्टेशन ऐसे स्थानों पर बनाए जाएँ, जहां यातायात का दबाव अधिक हो, जिससे आमजन को ट्रैफिक से राहत मिले. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जयपुर मेट्रो फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्रीय सरकार को भेजी जा चुकी है. केंद्रीय मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

फेज-2 की लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर

बैठक में बताया गया कि जयपुर मेट्रो फेज-2 की लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी. इसमें कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 34 एलीवेटेड और 2 अंडरग्राउंड होंगे. फेज-2 सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, वीकेआई, जयपुर एयरपोर्ट, जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधी नगर रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़कर एसएमएस स्टेडियम, एसमएमएस हॉस्पिटल, कलेक्ट्रेट, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी, टोंक रोड, सीकर रोड समेत अन्य मुख्य आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में आमजन को निर्बाध मेट्रो कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा.

Advertisement

बैठक में मेट्रो फेज-3 ए, बी और सी के प्रस्तावित रूट पर भी चर्चा की गई. अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना विस्तार की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य सचिव  वी. श्रीनिवास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान SIR-2026 में देश में प्रथम, 4 करोड़ प्रपत्र डिजिटाइज, 3000 से अधिक बूथों पर 100% डिजिटाइजेशन पूरा