बजट के ऐलान के बाद एक्शन मोड में सीएम भजनलाल, कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; देखें लिस्ट

बजट प्रस्तुत किए जाने के तुरंत बाद राज्य सरकार एक्शन मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और सचिवों को बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. वहीं बजट घोषणाओं के बाद सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को जिले का दौरा करने को कहा है. इसके तहत बजट की घोषणाओं को लेकर अधिकारियों के साथ यह समीक्षा बैठक करेंगे. इसके लिए एक सूची जारी की गई है. जिसमें प्रभारी मंत्रियों के साथ उनके स्थान भी बताए गए हैं. वहीं सभी को सीएम ऑफिस में सीधे रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया गया है.

22 और 23 फरवरी को होगा मंत्रियों का दौरा

विधानसभा में बजट प्रस्तुत किए जाने के तुरंत बाद राज्य सरकार एक्शन मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और सचिवों को बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री 22 एवं 23 फरवरी को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे.

Advertisement

सीएम कार्यालय में सीधे भिजवाएंगे अपनी रिपोर्ट

मंत्री 23 फरवरी को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में भूमि चिन्हीकरण और आवंटन की स्थिति के साथ ही वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जिलों से संबंधित अन्य मुद्दों पर प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेंगे. इसके पश्चात वे अपनी समीक्षा और निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवाएंगे. जिलों के प्रभारी सचिव 22 एवं 23 फरवरी को जिलों के दौरे पर रहेंगे तथा अपनी रिपोर्ट 24 फरवरी तक राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पेंशन की गुहार... फूट-फूट कर सड़क पर रोई 3 बच्चों की मां, मजदूरी से भी नहीं भर रहा पेट; अधिकारी लगवा रहे थे दफ्तर का चक्कर

Advertisement