सीएम भजनलाल ने कहा- गहलोत सरकार के हमारी सरकार में भी कार्यरत, नहीं हो रहा कोई पेपर लीक

सीएम भजनलाल ने कहा कि गहलोत सरकार के समय में युवाओं के सपनों को रोंदने का काम हुआ. तब 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे. लेकिन हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (25 नवंबर) को पाली का दौरा किया. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सरकार का होता है. जो अधिकारी उनकी सरकार में काम कर रहे थे, वहीं अधिकारी आज हमारी सरकार में भी कार्यरत है और अब कोई पेपर लीक नहीं हो रहा. लेकिन गहलोत सरकार ने उन्हें रौंदने का काम किया.

गहलोत सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक

सीएम ने कहा कि गहलोत सरकार के समय में युवाओं के सपनों को रोंदने का काम हुआ. तब 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे. लेकिन हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. अभी आरएएस का परिणाम आया है, गांव के गरीब किसान मजदूर का बेटा पास हुआ है. जबकि गहलोत सरकार के समय में नेताओं के रिश्तेदार पास होते थे.

युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा कर रहे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के तेइस महीनों का लेखा जोखा जनता के सामने है. युवाओं को लाखों नौकरियों का जो वादा किया गया था उसे सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने किसान सम्मान निधि का उल्लेख करते हुए किसानों से कहा कि सम्मान राशि आने पर अब मोबाइल की घंटी बजती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाली में विकास कार्यों की यह सिर्फ एक झलक है और सरकार ने तेइस महीनों में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक तय रोड मैप के जरिये काम किया है. बाली में चिकित्सा शिक्षा और सड़कों को लेकर विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के प्रयासों का भी उन्होंने जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं किसानों और महिलाओं के लिए बेहतर कदम उठाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पाली को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, बाली में 110 की विकास कार्यों को लोकार्पण-शिलान्यास