Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राइजिंग राजस्थान सम्मेलन में हुए एमओयू को लागू करने के लिए समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने में समिट के निवेश प्रस्ताव उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे. प्रदेश में निवेश बढ़ाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सृजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार सृजन के हमारे लक्ष्य की दिशा में भी यह समिट मजबूत आधार बनेगी. समिट के तहत हुए एमओयू के धरातल पर मूर्त रूप लेने से युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं. राजस्थान की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करने में यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित हो रहा है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से करारों को धरातल पर मूर्त रूप देने के साथ ही आगामी तिमाही के 'ग्राउंड ब्रेकिंग' लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में विभागों के ग्राउंड ब्रेकिंग लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा, उद्योग, खनन, यूडीएच, कृषि और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागों के एमओयू क्रियान्वयन की प्रगति की सराहना की.
भजनलाल ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया में और तेजी लाए. प्रदेश में एविएशन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र के निवेश प्रस्तावों के धरातल पर मूर्त रूप लेने से प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढे़ं-