मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा दौरे पर, शहरी सेवा शिविर में लाभार्थियों को बांटे चेक

Banswara News: मुख्यमंत्री ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, स्वच्छता मिशन समेत अन्य योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajan Lal Sharma Banswara visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार (20 सितंबर) को बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया. सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से चल रहे शिविर में आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, स्वच्छता मिशन समेत अन्य योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराना है, ताकि समाज का हर वर्ग मजबूत और आत्मनिर्भर बन सके.

कई योजनाओं के लाभार्थियों को दिए गए चेक

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी प्रदान किया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को अनुदान राशि वितरित की गई, वहीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण के चेक दिए गए. मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना में छोटे और मध्यम व्यापारियों को भी चेक दिए गए. साथ ही कन्यादान योजना के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को आर्थिक सहयोग के चेक देकर शुभकामनाएं दी गईं.

खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को मिले सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री ने मंगलम पशु बीमा योजना के तहत पशुओं की बीमा पॉलिसी लाभार्थियों को सौंपी. साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए. निश्चय योजना के तहत टीबी रोगियों के परिजनों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रमाण पत्र भी सौंपे गए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, महेंद्रजीत मालवीया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, भाजपा अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः देर रात आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, जयपुर के लोगों ने बनाया वीडियो