पूर्व ISRO वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंगन के निधन पर CM भजनलाल ने जताया दु:ख, उनके बेहतरीन कामों को किया याद

CM ने डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में अनेक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशनों की सफलता ने भारत की वैज्ञानिक प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर स्थापित किया."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉ. के. कस्तूरीरंगन

Rajasthan News: ISRO के पूर्व प्रमुख डॉ. के. कस्तूरीरंगन का शुक्रवार को बेंगलुरु में निधन हो गया. सुबह करीब 10 बजे डॉ. कस्तूरीरंगन के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गई. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उनके निधन पर दु:ख जताया है. सीएम भजनलाल ने कहा कि "प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. के. कस्तूरीरंगन जी का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके मार्गदर्शन में अनेक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशनों की सफलता ने भारत की वैज्ञानिक प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर स्थापित किया."

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में योगदान को किया याद

साथ ही सीएम ने कहा कि "राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के निर्माण में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति दें."

27 अप्रैल को होगा अंतिम दर्शन 

बता दें कि कस्तूरीरंगन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्टिंग कमेटी समिति के अध्यक्ष भी थे. साथ ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और कर्नाटक ज्ञान आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी. जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को उनका पार्थिव शरीर रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (RRI) में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे 1 हजार करोड़ रुपये के MOU की समीक्षा, धरातल पर उतारने के लिए होगा नीतिगत बदलाव