Rajasthan Politics: 'पेपर लीक से युवाओं के सपने टूटे', शेखावाटी प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी प्रवास के पहले दिन कहा कि कहा कि संकल्प पत्र में आमजन से जो वादे किए गए थे, उनमें से 55 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शेखावाटी प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शेखावाटी दौरे के पहले दिन सीएम शर्मा ने जयपुर और सीकर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान जगह-जगह पर आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वागत किया. शेखावाटी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलसाना से बाजौर जाते समय रास्ते में गाड़ी रुकवाकर स्थानीय फल विक्रेता से बात की. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से खरबूजा काटकर खाया और यूपीआई से भुगतान किया.

फल विक्रेताओं से की चर्चा

इस दौरान शर्मा ने बुजुर्ग फल विक्रेता सुरजाराम और स्थानीय लोगों से चर्चा की. आमेर में आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में हर क्षेत्र के विकास लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं. राज्य बजट में सभी 200 विधानसभाओं को विकास के लिए बजट दिया गया है. चौमूं के विकास के लिए लगभग 350 करोड़ रूपये के विकास कार्य अब तक प्रस्तुत किए गए बजट में दिए गए हैं.

Advertisement

"हम 5 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. अब तक 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गई है. 30 हजार पदों पर और नियुक्तियां जल्द दी जाएंगी. साथ ही, 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है."- मुख्यमंत्री भजनलाल

'यमुना का जल लाने पर काम किया'

श्रीमाधोपुर के सरगोठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आमजन से शेखावाटी के क्षेत्र में यमुना का जल लाने की बात कही थी और इस पर हमने काम भी किया, लेकिन हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उसके घोषणा पत्र में लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर राजस्थान से किया गया यमुना जल समझौता रद्द कर दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद यमुना जल समझौते पर काम करते हुए टास्क फोर्स का गठन हुआ और डीपीआर बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया. शेखावाटी के क्षेत्र में यमुना का जल आने से किसान को फायदा मिलेगा. हम राजस्थान की आठ करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अटकी हुई ईआरसीपी योजना को आगे बढ़ाया.

Advertisement

इस योजना के जरिए प्रदेश के 17 जिलों में 4 लाख हैक्टेयर भूमि से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी व 3 करोड़ लोगों को पीने का पानी मिलेगा. देवास योजना को आगे बढ़ाते हुए एनीकट और टनल निर्माण के जरिए उदयपुर की जलापूर्ति की क्षमता बढ़ायी जाएगी.

इंदिरा गांधी नहर के तहत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में नहरी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा 3400 करोड़ रूपये का बजट हमारी सरकार ने दिया है. श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार ने 250 करोड़ रूपये से अधिक के कामों को मंजूरी दी है.

पेपर लीक को लेकर कांग्रेस पर हमला

खण्डेला के रींगस में सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में शेखावाटी के क्षेत्र से कई राजनेता मंत्री बने, लेकिन उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र को यमुना जल दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमने यमुना जल समझौते को लेकर जो वायदा यहां की जनता से किया है, उसे पूरा करने जा रहे हैं. हमारी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिससे किसानों को दिन में बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि पेपर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया. पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं के सपने को चूर-चूर कर दिया था. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामू का बास, गोकुलपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत जी ने 1993 में बतौर मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार व हरियाणा की राज्य सरकार को शेखावाटी के यमुना जल समझौते को लेकर पत्र लिखा था. उन्होंने शेखावाटी की जल आवश्यकता को समझा. उन्होंने आमजन से कहा कि जब भी उनके बीच यहां के कांग्रेस के नेता आए तो वह उनसे जरूर पूछे कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के केन्द्र व राज्य में होते हुए शेखावाटी में यमुना जल लाने के लिए कौन-कौन से प्रयास किए.

यह भी पढे़ं- शेखावाटी के 3 दिवसीय दौरे पर सीएम भजनलाल, सड़क किनारे खरबूजा देख रुकवाया काफिला; देखें तस्वीरें