सीकर में CM भजनलाल ने की जन सुनवाई, समस्याओं के जल्द समाधान के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम शेखावाटी में यमुना का पानी लेकर आयेंगे. जिसकी योजना भी बनाई जा रही है, बीच में हरियाणा के चुनाव आ गए. अब जल्दी शेखावाटी के लोगों को यमुना का पानी मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीकर में सीएम भजनलाल ने की जन सुनवाई

Rajasthan News: तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे के पहले दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर पहुंचे. इस दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत व सम्मान किया. बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सर्किट हाउस के नजदीक यूआईटी परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं सुनी और कई परिवेदनाओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए.

यमुना जल समझौते पर की बैठक

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. सीकर सर्किट हाउस में यमुना जल समझौते और अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.

अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा शहर के बाहरी इलाके से होते हुए लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम शेखावाटी में यमुना का पानी लेकर आयेंगे. जिसकी योजना भी बनाई जा रही है, बीच में हरियाणा के चुनाव आ गए. अब जल्दी शेखावाटी के लोगों को यमुना का पानी मिलेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सीकर के धोद चौराहे पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए माकपा पर भी बड़ा निशान साधा है. सीएम ने कहा कि माकपा के पास विरोध के अलावा कोई काम नहीं है, विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है. 

सीएम काफिले के आगे आया आवारा पशु

सीकर दौरे के समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई. सीकर शहर के कृषि उपज मंडी के सामने शनिवार को अचानक एक आवारा पशु सीएम की गाड़ी के सामने आ गया, जिससे सीएम की गाड़ी की रफतार धीमे हो गई. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

शेखावाटी के 3 दिवसीय दौरे पर सीएम भजनलाल, सड़क किनारे खरबूजा देख रुकवाया काफिला; देखें तस्वीरें

Rajasthan Politics: 'पेपर लीक से युवाओं के सपने टूटे', शेखावाटी प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला