पीएम मोदी के बीकानेर यात्रा को लेकर सीएम भजनलाल ने सभी विभागों को किया अलर्ट, सौंपी सभी को जिम्मेदारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर दौरे के दौरान यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन भी करेंगे, जिससे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह भी चरम पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

PM Modi Bikaner Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर दौरे पर आने वाले हैं. 22 मई को होने वाले इस दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है. वहीं पीएम के दौरे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार (19 मई) को अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक की. साथ ही यात्रा संबंधी तैयारियों को लेकर गहन समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट किया और आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान बीकानेर में रेलवे सुदृढ़ीकरण की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी, और देशभर की कई परियोजनाओं की शुरुआत शामिल है.

पेयजल से लेकर यातायात तक की सुविधा पर निर्देश जारी

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन स्थल पर भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था, सुचारु यातायात व आवागमन की सुविधा, और सुरक्षा इंतज़ामों में कोई कमी न रहे. बीकानेर जिला कलेक्टर को एयरपोर्ट, हेलीपैड और सभा स्थल पर सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक विभाग एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे, जो सीधे समन्वय बनाए और जिम्मेदारियों का संचालन सुनिश्चित करे. उन्होंने गृह विभाग को सुरक्षा पास, यातायात नियंत्रण और आगंतुकों के प्रवेश-नियंत्रण को प्राथमिकता देने को कहा.

Advertisement

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री ने पीएचईडी, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, आईटी, संचार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भी विशेष जिम्मेदारियां सौंपीं.

प्रधानमंत्री करेंगे करणी माता मंदिर के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दौरान बीकानेर स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन भी करेंगे, जिससे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह भी चरम पर है. यह यात्रा न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगी, जहां प्रधानमंत्री देश के विकास की नई रेल-यात्रा की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः PM Modi: पीएम मोदी 22 मई को आएंगे बीकानेर, 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत कई स्टेशन राष्ट्र को करेंगे समर्पित