Rajasthan Politics: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कुर्सी पर तौलिया देख भड़के CM भजनलाल, बोले- इसका क्या काम... हटाओ

राजस्थान बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव चल रही थी. जिसमें भी पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुर्सी पर तौलिया देख भड़के CM भजनलाल

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने सहज और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. अमूमन कम ही देखने मिला, जब सीएम भजनलाल गुस्से में नजर आए हों. हालांकि, मंगलवार (24 दिसंबर) को जयपुर में बीजेपी दफ्तर में कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसके कारण भजनलाल शर्मा भड़क गए. दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे के बाद जयपुर लौटे थे. जयपुर में बीजेपी दफ्तर में भजनलाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भजनलाल के साथ डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल थे.

CM की नाराजगी पर एक्शन में सुरक्षाकर्मी

सीएम भजनलाल शर्मा, प्रेमचंद बैरवा और मदन राठौड़ के साथ जैसे ही बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुंचे तो अपनी कुर्सी पर सफेद तौलिया देखकर वह भड़क गए. भजनलाल ने कहा कि इसका कार्यालय में क्या काम है. हटा दो. ये सब मत लगाया करो.

इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा तैनात अफसर तुरंत एक्शन में आए और सीएम की कुर्सी पर रखे सफेद तौलिया को तुरंत हटा दिया. फिर जाकर सीएम भजनलाल, प्रेमचंद बैरवा और मदन राठौड़ के साथ कुर्सी पर बैठे. ये पूरा घटना वहां पर मौजूद कैमरों में कैद हो गई.

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसके अलावा राजस्थान बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव चल रही थी. जिसमें भी पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. राजस्थान बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड वीडियो में कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने सीएम भजनलाल के इस कदम की तारीफ भी की है. एक यूजर ने तो कहा कि हमारे मुख्यमंत्री राजस्थान में बहुत ही अच्छा कार्य रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 

सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे, मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट, और इन नामों की हो रही चर्चा

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे फिर दिल्ली रवाना, BJP शीर्ष नेतृत्व से करेंगी मुलाकात; जानें सियासी मायने