सीएम भजनलाल हेल्पलाइन केंद्र पर फिर सुनी आम लोगों की परेशानी, अचानक ही पहुंच गए सचिवालय की लाईब्रेरी बिल्डिंग

पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ने खुद हेल्पलाइन के फोन पर आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

DM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर 181 हेल्पलाइन केंद्र पर खुद जाकर आम लोगों से बात कर परेशानी जानने की कोशिश की. इससे पहले बीते महीने दिसंबर या यूं कहें की पिछले साल 2025 के दिसंबर महीने में भी 181 हेल्पलाइन केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. वहीं मंगलवार (6 जनवरी) को भी सीएम भजनलाल अचानक सचिवालय परिसर में लाईब्रेरी बिल्डिंग में राजस्थान संपर्क पोर्टल हेल्पलाइन केन्द्र 181 पहुंचे और आम ऑपरेटर की तरह कॉल सेंटर में बैठकर नागरिकों से संवाद किया.

पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ने खुद हेल्पलाइन के फोन पर आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. बता दें, दिसंबर में जब उन्होंने हेल्पलाइन केंद्र का निरीक्षण किया था तो इसकी खूब चर्चा हुई थी.

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश 

मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन केन्द्र में शिकायतों के पंजीकरण से लेकर निस्तारण तक की पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने यह भी देखा कि कॉल आने के बाद किस तरह शिकायत संबंधित विभाग तक पहुंचती है और समाधान की निगरानी कैसे की जाती है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के परिवादियों से सीधे बातचीत कर उनकी दिक्कतें समझीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का समयबद्ध, निस्तारण किया जाए.

किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी

दरअसल राजस्थान संपर्क पोर्टल सरकार और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है. जनता की समस्याएं इसी माध्यम से सीधे सरकार तक पहुंचती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को केवल फाइल निस्तारण तक सीमित न रखा जाए बल्कि जमीन पर उसका असर दिखना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिवादी की समस्या को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उसे यह भरोसा दिया जाए कि सरकार उसकी समस्या के समाधान के लिए गंभीर है.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन के तकनीकी ढांचे, कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम और शिकायतों की मॉनिटरिंग व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि तकनीक का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर सुधार जरूरी है.

Advertisement

पिछले साल 6896 नई शिकायतें दर्ज

राजस्थान संपर्क पोर्टल की चार जनवरी 2026 की अपडेट के अनुसार पिछले साल 6896 नई शिकायतें दर्ज हुईं जबकि 7668 शिकायतों का निस्तारण किया गया. जिला स्तर पर शिकायत निस्तारण में जयपुर जिला प्रदेश में शीर्ष पर रहा जहां 815 शिकायतों का समाधान किया गया. विभागीय स्तर पर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सबसे आगे रहा, जहां 937 शिकायतों का निस्तारण हुआ.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर एम्स को दिल्ली AIIMS जैसा बनाने का लक्ष्य, हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान