Rajasthan:3R इकोनॉमी फोरम को सीएम भजनलाल शर्मा ने किया संबोधित, राजस्थान के ग्रीन बजट का भी किया जिक्र

CM Bhajan Lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में ट्रीटेड वॉटर के लिए नई नीति तैयार की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

3R Economy Forum in Jaipur: जयपुर में 3R इकोनॉमी फोरम में 38 देश के 200 से सदस्य अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे हैं. फोरम में रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल (3R) पर मंथन किया जाएगा. इसमें केंद्रीय मंत्री, सरकारी अधिकारी, शिक्षा विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. देशभर से भी 60 से अधिक शहरों के 300 से अधिक प्रतिनिधि इसका हिस्सा होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में ट्रीटेड वॉटर के लिए नई नीति तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों के जरिए नागरिकों को अनुप्रयोग की वस्तुओं के दान और उन्हें उपयोग की सुविधा दी जा रही है. 

ई-वेस्ट निस्तारण पर काम कर रही है सरकार

उन्होंने बताया, "राजस्थान में कचरा प्रसंस्करण की क्षमता 21 लाख मैट्रिक टन से बढ़ाकर दोगुनी से भी ज्यादा 45 लाख मैट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है. वेस्ट टू एनर्जी योजना के तहत आरडीएफ और जैविक उर्वरक पर जोर दिया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में एमआरएफ प्लांट्स के जरिए प्लास्टिक को अलग किया जा रहा है. ई-वेस्ट का निस्तारण करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है."

Advertisement

प्रदेश में विकसित किए जाएंगे स्वच्छ और हरित केंद्र- सीएम

मुख्यमंत्री ने बताया कि लैंडफिल साइट से 88 लाख क्यूबिक कचरे का निष्पादन कर 326 एकड़ भूमि को दोबारा भूमि उपयोग के लिए तैयार किया गया है. इस बार पेश ग्रीन बजट की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि इसमें 27 हजार 854 करोड़ रुपए ग्रीन परियोजनाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, 250 करोड़ रुपए के निवेश के साथ सर्कुलर इकोनामी पार्क और स्वच्छ- हरित केंद्र विकसित किए जा रहे हैं.

Advertisement

सर्कुलर इकोनॉमी को राज्य में बढ़ावा देने की कोशिश

सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि इस दिशा में पुराने वाहनों के निष्पादन को लेकर कार्य किया जा रहा है. सरकार निजी क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग को भी बढ़ावा देगी, ताकि सर्कुलर इकोनॉमी को राज्य में बढ़ावा दिया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पायलट ने किया गहलोत का बचाव, बोले- अशोक गहलोत के कामों की आलोचना करने के बजाय..