Threat Call to CM: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बीकानेर जेल से आया कॉल

Rajasthan: सीएम और डिप्टी सीएम को सिलसिलेवार धमकियों से विभाग में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस संबंध में सीएम ने अधिकारियों की बैठक भी ली थी.

CM Bhajanl Lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बीकानेर सेंट्रल जेल से धमकी भरा कॉल किया गया है. इसके बाद जेल में सर्च अभियान भी जारी है. धमकी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी जेल पहुंच गए. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. सीएम और डिप्टी सीएम को सिलसिलेवार धमकियों से विभाग में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद कैदी के ऐसा करने के पीछे मंशा यह हो सकती है कि धमकी मिलने के बाद जेल प्रशासन में फेरबदल हो जाए. ताकि जो अधिकारी सख्ती बरतते हैं, उन्हें हटा दिया जाए. 

सुबह 8 बजे मिली धमकी, 1 घंटे में हो गई थी पहचान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री को बीकानेर सेंट्रल जेल से सुबह 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के फोन पर धमकी दी गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर एक घंटे के अंदर इस कैदी की पहचान कर ली. बताया गया है कि यह कैदी पर हत्या के प्रयास के मामले में जेल में है. वह पाली का रहने वाला है और तीन महीने पहले उसे जोधपुर जेल से बीकानेर जेल शिफ्ट किया गया था.

Advertisement

बैरवा को धमकी मिलने के पीछे यह थी वजह

वहीं, कल (27 मार्च) डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने के आरोपी विक्रम ने भी इसके पीछे वजह बताई थी. उसका कहना था कि उसके ऊपर जेल में 3 लाख रुपये का कर्ज हो चुका था, जिसे वह चुका नहीं सकता था. उसे पता था कि अगर वह इस तरह का कॉल करता है तो पुलिस जांच में उसका जेल बदल दिया जाएगा. जिससे वह कर्जदारों से बच पाएगा. 

Advertisement

अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर

कल सीएम ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए थे कि प्रदेश की सभी जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाए और यदि जेल परिसर में अवैध सामग्री पाई जाती है तो संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि जेल के अंदर अवैध सामान कैसे जा रहा है, इसकी तुरंत जांच हो. 

Advertisement

उन्होंने निर्देश दिए थे, "नियमित रूप से पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औचक तलाशी अभियान चलाया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जेलों में अवैध सामग्री पहुंचाने का नेटवर्क सामने आता है तो उसमें शामिल हर व्यक्ति पर FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए."

पहले भी सीएम को मिल चुकी है 2 बार धमकी 

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी भरे कॉल दोनों बार दौसा जिले की श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से  ही आए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. जेलर और दो जेल कर्मियों पर गाज गिरी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारी भी की गई थी.   

यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम को क्यों मिली धमकी, जेल में किराए पर मोबाइल... 3 लाख का कर्ज; आरोपी ने बताई फोन करने की वजह