CM Bhajanl Lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बीकानेर सेंट्रल जेल से धमकी भरा कॉल किया गया है. इसके बाद जेल में सर्च अभियान भी जारी है. धमकी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी जेल पहुंच गए. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. सीएम और डिप्टी सीएम को सिलसिलेवार धमकियों से विभाग में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद कैदी के ऐसा करने के पीछे मंशा यह हो सकती है कि धमकी मिलने के बाद जेल प्रशासन में फेरबदल हो जाए. ताकि जो अधिकारी सख्ती बरतते हैं, उन्हें हटा दिया जाए.
सुबह 8 बजे मिली धमकी, 1 घंटे में हो गई थी पहचान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री को बीकानेर सेंट्रल जेल से सुबह 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के फोन पर धमकी दी गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर एक घंटे के अंदर इस कैदी की पहचान कर ली. बताया गया है कि यह कैदी पर हत्या के प्रयास के मामले में जेल में है. वह पाली का रहने वाला है और तीन महीने पहले उसे जोधपुर जेल से बीकानेर जेल शिफ्ट किया गया था.
बैरवा को धमकी मिलने के पीछे यह थी वजह
वहीं, कल (27 मार्च) डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने के आरोपी विक्रम ने भी इसके पीछे वजह बताई थी. उसका कहना था कि उसके ऊपर जेल में 3 लाख रुपये का कर्ज हो चुका था, जिसे वह चुका नहीं सकता था. उसे पता था कि अगर वह इस तरह का कॉल करता है तो पुलिस जांच में उसका जेल बदल दिया जाएगा. जिससे वह कर्जदारों से बच पाएगा.
अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर
कल सीएम ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए थे कि प्रदेश की सभी जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाए और यदि जेल परिसर में अवैध सामग्री पाई जाती है तो संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि जेल के अंदर अवैध सामान कैसे जा रहा है, इसकी तुरंत जांच हो.
उन्होंने निर्देश दिए थे, "नियमित रूप से पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औचक तलाशी अभियान चलाया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जेलों में अवैध सामग्री पहुंचाने का नेटवर्क सामने आता है तो उसमें शामिल हर व्यक्ति पर FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए."
पहले भी सीएम को मिल चुकी है 2 बार धमकी
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी भरे कॉल दोनों बार दौसा जिले की श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से ही आए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. जेलर और दो जेल कर्मियों पर गाज गिरी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारी भी की गई थी.
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम को क्यों मिली धमकी, जेल में किराए पर मोबाइल... 3 लाख का कर्ज; आरोपी ने बताई फोन करने की वजह