सीएम भजनलाल शर्मा और BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने हर-घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ ने मंगलवार को जयपुर में हर-घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि तिरंगा फहराने के साथ हमें राष्ट्र के गौरव को आगे बढ़ाना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा ने हर-घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

Rajasthan News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की ओर से हर-घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) का शुभारंभ आज तिरंगा यात्रा से किया गया. एमआई रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने हरी झंडी दिखाकर किया. तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हर-घर तिरंगा अभियान में हम सभी को सहभागी बनना है. यह तिरंगा हमारा स्वाभिमान, अभिमान और राष्ट्र का गौरव है.

राष्ट्र के गौरव को आगे बढ़ाना है- CM

मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अमृतकाल के दौरान हर-घर तिरंगा अभियान शुरू किया था और आज हमें इस अभियान में शामिल होकर घर घर तिरंगा फहराना है. तिरंगा फहराने के साथ हमें राष्ट्र के गौरव को आगे बढ़ाना है. तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड (Madan Rathore) ने कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है.

Advertisement

Advertisement

देश की उपलब्धियों पर चर्चा करनी चाहिए- मदन राठौड़

तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है. इसे हमें सदैव बरकरार रखना है. यात्रा का लक्ष्य और उत्सव तभी ही पूर्ण होगा. जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेगा. मदन राठौड ने कहा कि आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए और आज की युवा पीढ़ी को आजाद हिंद देश की उपलब्धियों पर चर्चा करनी चाहिए. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर अग्रसर है. देश को विकसित भारत बनाने में समाज के सभी वर्गों को अपना योगदान देना चाहिए. 

Advertisement

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने बताया कि "हर-घर तिरंगा अभियान" के तहत प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और नए आयाम छू रहा है. देश विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने एकजुट होकर चल पड़ा है.

यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश से करौली-हिंडौन में बिगड़े हालात! CM भजनलाल ने किया हवाई सर्वे; अधिकारियों को दिए निर्देश