CM भजनलाल और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का डूंगरपुर दौरा,  मोरन नदी के विकास को लेकर कही ये बड़ी बात

मोरन नदी के रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसहयोग से चल रही इस परियोजना को सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री C. R. पाटिल शनिवार को डूंगरपुर जिले के खड़गदा गांव पहुंचे. उन्होंने जन सहयोग से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर खड़गदा में मोरन नदी और जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे भागीरथ प्रयास का अवलोकन कर रामकथा में शामिल हुए. साथ ही सीएम ने मोरन नदी के विकास को लेकर लगाए गए प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. जल संरक्षण के लिए जन सहयोग से बनाए गए कुएं का पूजन कर लोकार्पण किया.

ERCP पर गहलोत सरकार को घेरा

भजनलाल शर्मा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे को केवल राजनीति तक सीमित रखा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने इस परियोजना पर काम शुरू किया है.

मुख्यमंत्री ने खडगदा की मोरन नदी को इस क्षेत्र की जीवन रेखा बताते हुए इसके पुनरुद्धार के लिए ग्रामीणों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पारंपरिक जलस्रोतों का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगा. जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जिले में 77,000 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

सीएम ने बताया कि राजस्थान के 40,000 गांवों में जल संचय का काम चल रहा है. उन्होंने डूंगरपुर जिले के लिए बजट में की गई करोड़ों की घोषणाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

Advertisement

रोजगार और शिक्षा पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अब तक 47,000 नियुक्तियां कर चुकी है और 81,000 पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने कांग्रेस शासन में पेपर लीक की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके एक साल के कार्यकाल में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है.

सीआर पाटिल ने कहा राजस्थान को हरा-भरा बनाएंगे

वहीं केंद्रीय मंत्री C. R. पाटिल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि PM मोदी ने जल संचय में जन भागदारी की बात कही थी, जिसे आप लोगों ने साकार कर दिखाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना था कि नदियों को जोड़कर देश के सूखे क्षेत्रों को सरसब्ज किया जाए. उसी दिशा में काम करते हुए 11 नदियों को जोड़कर राजस्थान को हराभरा बनाएंगे.

Advertisement

इसके लिए राजस्थान को केंद्र सरकार 70 हजार करोड़ रुपये दे रही है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और इसके लिए होने वाले पलायन को रोका जा सकेगा. इस मौके पर उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ की और कहा कि 'पीएम ने भजनलाल जी में कोई खास बात देखी होगी तभी उन्हें प्रदेश की कमान सौंपी. आने वाले समय में भजन लाल का काम हम भी देखेंगे'. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सीकर में सड़कों पर सन्नाटा, गंगापुरसिटी में बंद का ऐलान... राजस्थान में बड़े आंदोलन की तैयारी

Advertisement
Topics mentioned in this article