Rajasthan Politics: दिल्ली में कांग्रेस की रैली पर सीएम भजनलाल शर्मा का बयान, बोले- कांग्रेस विदेशी भाषा बोलती है

CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक रहती थी. लेकिन भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते आज कांग्रेस का क्या हाल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Jaipur News: सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस की 'वोट चोरी' रैली पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है और इनकी परंपरा रही है. कांग्रेस वो बीमारी है, जो अपने साथ दूसरों को भी गड्ढे में ले जाती है. अपने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के चलते आज ये हाल हुआ है. भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर जयपुर के जलमहल की पाल पर मुख्यमंत्री ने श्रमदान किया. स्वास्थ्य शासन विभाग और पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजस्थान को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया. 

कांग्रेस विदेशी भाषा बोलती है- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक रहती थी. लेकिन भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते आज कांग्रेस का क्या हाल है. कांग्रेस तो वो बीमारी है जो किसी दूसरे के साथ चली जाती है तो उसे भी गड्ढे में ले जाते हैं. आप देखिए इन्होंने कई प्रदेशों में छोटे दलों के साथ गठबंधन किया, उनको भी ले डूब गई. ये कभी ईवीएम पर दोष लगाते हैं. कभी वोट चोरी का आरोप लगाते हैं. आपके नेतृत्व को पहचानिए, वो किस तरह की भाषा बोलते हैं, वो विदेशी भाषा बोलते हैं.

सीएम ने स्वीपर मशीन का किया फ्लैग ऑफ

इस दौरान मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन का भी फ्लैग ऑफ किया. इस मशीन से तकनीक की मदद से सफाई को बेहतर किया जा सकेगा. सबसे पहले सीएम मशीन का फ्लैग ऑफ करेंगे. इस आधुनिक मशीन के जरिए सफाई की व्यवस्था को और बेहतर कर पाएंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्मिकों को पीपीई किट का वितरण किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एकल प्लास्टिक को प्रतिबंध करने के लिए विस्तृत प्लान की पुस्तिका का विमोचन भी किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री बोले- सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "जिस कल्पना और भाव से आप चाहते हैं कि जयपुर और राजस्थान स्वच्छ रहे और आगे बढ़े. हमारी सरकार भी उसी भाव का सम्मान करते हुए कम करेगी. आज का दिन उत्सव मनाने के लिए भी है. आप सभी प्रदेशवासियों ने हमको आशीर्वाद देकर सरकार बनाने का जनादेश दिया था. इसकी बदौलत हमने 2 साल पूरे कर लिए हैं. कल 15 दिसम्बर को हमारी सरकार ने शपथ ली थी. आज सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए हैं. हमने इस दौरान हर क्षेत्र में काम किया है." उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक बड़ा दायित्व का काम है. इसे सरकार और जनता दोनों साथ मिलकर ही करते हैं. हमें ध्यान देना चाहिए कि हमारी गली और मोहल्ला स्वच्छ रहे. यदि हम स्वच्छता रखेंगे तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा.

कांग्रेस पर कसा तंज, जनता सब जान गई है

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम कांग्रेस ने 5 साल में नहीं किया हमने 2 साल में कर दिया. आपने युवाओं को कितना दर्द किया है. कांग्रेस कह रही है कि हमें अंतर नहीं दिख रहा है. एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, ये आपको नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जो पैसा जनता की योजनाओं में लगना चाहिए, जिससे लोगों का काम होना चाहिए. उस पैसे को कांग्रेस ने कहां लगा दिया. इसलिए भुगत रहे हैं, भुगतेंगे. ये मोदी हैं, छोड़ने वाले नहीं है. कांग्रेस को मैं ये भी कहना चाहता हूं कि आपकी भ्रष्टाचार की परम्परा पुरानी है, लेकिन अब जनता सब जान गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पंचायतों के मुख्यालय बदलने पर राजस्थान हाईकोर्ट का नोटिस, 3 जिला कलेक्टर को देना 9 जनवरी तक देना होगा जवाब