Nepal GenZ protest: नेपाल में सोमवार से शुरु हुआ विरोध आंदोलन मंगलवार को भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. समय बीतने के साथ यह और ज्यादा मजबूत हो गया है जिसके कारण वहां की परिस्थितियां बेहद चिंताजनक बनी हुई है. ऐस में सभी देशों को वहां फंसे अपने नागरिकों की चिंता होने लगी है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने नेपाल में रह रहे या फंसे नागिरकों से सीएम ने जानकारी देते हुए अपील की है.
भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें- सीएम भजनलाल शर्मा
उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों
इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि नेपाल की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी जाए और वहां मौजूद भारतीय नागरिक अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही सुरक्षित रहें. उन्हें बेवजह सड़कों पर निकलने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही, उन्हें नेपाल प्रशासन और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का पालन करने को भी कहा गया है.
क्यों हो रहा है नेपाल में वर्तमान सरकार का विरोध
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत सरकार के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद हुई. सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स पर स्थानीय नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया था. हालांकि, यह प्रतिबंध केवल एक चिंगारी साबित हुआ, क्योंकि युवाओं का गुस्सा असल में देश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और राजनीतिक भाई-भतीजावाद के खिलाफ था. जिसके खिलाफ वे सड़कों पर उतर आए है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, जेन ज़ी प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगाई आग