Rajasthan: नेपाल हिंसा से चिंतित CM भजनलाल शर्मा, राजस्थानी नागरिकों को दिए ये दिए खास निर्देश

Rajasthan News: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद उठा विरोध अभी तक शांत नहीं हुआ है. जिसके कारण वहां की परिस्थितियां बेहद चिंताजनक बनी हुई है. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने नेपाल में रह रहे या फंसे नागिरकों से सीएम ने जानकारी देते हुए अपील की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cm Bhajanlal Sharma on Nepal protest

Nepal GenZ protest: नेपाल में सोमवार से शुरु हुआ विरोध आंदोलन मंगलवार को भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. समय बीतने के साथ यह और ज्यादा मजबूत हो गया है जिसके कारण वहां की परिस्थितियां बेहद चिंताजनक बनी हुई है. ऐस में सभी देशों को वहां फंसे अपने नागरिकों की चिंता होने लगी है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने नेपाल में रह रहे या फंसे नागिरकों से सीएम ने जानकारी देते हुए अपील की है. 

भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें- सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि वहां की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार नेपाल में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. इसके लिए उन्होंने नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. साथ ही मौजूदा हालात की जानकारी ली है. जिसके बाद उन्होंने वहां फंसे और रह रहे राजस्थानवासियों से अपील की है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि काठमांडू में भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें.  

उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों

इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि नेपाल की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी जाए और वहां मौजूद भारतीय नागरिक अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही सुरक्षित रहें. उन्हें बेवजह सड़कों पर निकलने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही, उन्हें नेपाल प्रशासन और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का पालन करने को भी कहा गया है.

इसके अलावा भारतीय दूतावास किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागिकों के लिए  हेल्पलाइन नंबर जारी किया. जिसके जरिए  काठमांडू से इन हेल्पलाइन नंबरों पर भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है. ये नंबर इस प्रकार है: +977-9808602881,+977-9810326134

क्यों हो रहा है नेपाल में वर्तमान सरकार का विरोध

 नेपाल में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत सरकार के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद हुई. सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स पर स्थानीय नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया था. हालांकि, यह प्रतिबंध केवल एक चिंगारी साबित हुआ, क्योंकि युवाओं का गुस्सा असल में देश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और राजनीतिक भाई-भतीजावाद के खिलाफ था. जिसके खिलाफ वे सड़कों पर उतर आए है.

यह भी पढ़ें: नेपाल में प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, जेन ज़ी प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगाई आग

Topics mentioned in this article