CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी केस में श्यालावास जेलर पर गिरी गाज, 2 अन्य जेल कर्मी भी सस्पेंड

सीएम भजनलाल को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. पिछले साल जुलाई महीने में इसी जेल से सीएम को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी पर पुलिस का एक्शन

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. रविवार को दौसा पुलिस की तरफ से जेलर और दो जेल कर्मियों पर जेल से धमकी भरा कॉल करने पर गाज गिरी है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारी भी किया है. जिस नंबर से धमकी भरा कॉल किया गया था, उसकी लोकेशन दौसा श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल में मिली थी. इसके बाद करीब 100 से अधिक जवानों देर रात जेल में तलाशी अभियान चलाया और धमकी देने वाले को पकड़ लिया.

पुलिस ने जेलर को हटाया

गौरतलब है कि शुक्रवार को देर रात जयपुर कंट्रोल रूम में फोन करके राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी. अब रविवार को दौसा पुलिस ने जेल से धमकी भरा कॉल के मामले में जेलर को हटा दिया गया है. इसके साथ ही दो जेल कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्यालावास जेल के जेलर राजेश डूकिया को हटाकर 'पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा' (एपीओ) सूची में डाल दिया गया है. श्यालावास जेल के नए जेलर के रूप में विकास भगोरिया को नियुक्त किया गया है. हेड वार्डर रामप्रसाद और वार्डर महेंद्र मीणा को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड रामनारायण के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. महानिरीक्षक जेल विक्रम सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं.

धमकी मामले में 3 लोग गिरफ्तार

हाई सिक्योरिटी जेल से सीएम को जान से मारने की धमकी मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें जेल में पद स्थापित सरकारी कम्पाउन्डर राकेश जोशी गिरफ्तार किए गए हैं. कंपाउंडर ने सिम जेल में पहुंचाई थी. जानकारी के मुताबिक, सिम मजदूर जयनारायण मीणा के नाम से खरीदी गई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. कैदी रिंकू को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहा है. उसका नाम रिंकू रडवा है. धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया. आरोपी रिंकू वर्ष 2022 से इस जेल में बंद है. इससे पिछली बार जिस आरोपी ने धमकी दी थी वो भी पॉक्सो केस में जेल में बंद था. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan CM Death Threat: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को दूसरी बार जेल से मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement