डीग दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कार्यक्रम में बोले- देशभर में हो रहा सनातन संस्कृति का उत्थान

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीग दौरे पर पहुंचे. श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर के दर्शन करने के बाद श्री कृष्ण बलराम गौ-आराधन महोत्सव को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajanlal Sharma Deeg visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीग के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गौ-धाम पहुंचे. श्री कृष्ण बलराम गौ-आराधन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाए है. राज्य सरकार ने गौशालाओं के लिए अनुदान बढ़ाया. रजिस्टर्ड गौशाला के लिए मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 50 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन और छोटे बछड़ों के लिए 25 रुपये प्रतिदिन किया है. सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 में प्रदेश के लघु एवं सीमान्त किसानों को बैलों से खेती करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया है.

विरासत को मजबूत कर रही सरकार- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से पूरे देश में सनातन संस्कृति का उत्थान हो रहा है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर का निर्माण हमारी विरासत को मजबूत कर रहे हैं. इसी दिशा में हमारी सरकार ने खाटूश्याम जी मंदिर, पूंछरी का लौठा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बजट में प्रावधान किए हैं. 

"भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप श्रीमद्भागवत्"

सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में संतों-महंतों का विशेष महत्व है. श्रीमद्भागवत् भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप है और हमारे जीवन के लिए मार्गदर्शक है. इसके दर्शन मात्र से जीवन में सुख, शांति और संतोष प्राप्त होता है. हमें इन आदर्शों को अपने आचरण में अपनाना चाहिए. 

उन्होंने आह्वान किया कि सभी संस्कृति के संरक्षण एवं गौ माता की सेवा का संकल्प लें. राज्य सरकार हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए तत्पर है.

Advertisement

गौ-पूजन कर गाय को खिलाया गुड़ और चारा

इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए और कामधेनु गोशाला में गौ-पूजन कर गाय को गुड़ व चारा खिलाया. मुख्यमंत्री के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न साधु-संत और बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के हीरो को सलाम: दिल्ली के एयर फ़ोर्स अस्पताल में सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर बना 'सुरेंद्र हॉल'

Advertisement
Topics mentioned in this article