Rajasthan: घने कोहरे की वजह से CM का हेलीकॉप्‍टर पूंछरी में नहीं हो पाया लैंड, आगरा डायवर्ट

CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनकी पत्नी गीता शर्मा और पुत्र अभिषेक शर्मा के साथ पूंछरी का लौठा के लिए रवाना हुए थे. लेकिन वहां हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

घने कोहरे के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी. सीएम जयपुर से पुंछरी का लौठा के लिए रवाना हुए थे. यहां उनका कार्यक्रम पूंछरी का लौठा में दर्शन करने का था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को वहां उतारा नहीं जा सका. इस वजह से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आगरा एयरपोर्ट पर उतारा गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनकी पत्नी गीता शर्मा और पुत्र अभिषेक शर्मा भी मौजूद हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, भरतपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूंछरी का लौठा मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे. जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री ने सामाजिक सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी है और पूरे दिन विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय रहने का प्रयास है.

आज सरकार के भी 2 साल पूरे

खास संयोग यह है कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अलावा राजस्थान में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं. ठीक दो वर्ष पहले, दिसंबर-2023 में भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के दिन ही राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में यह दिन उनके लिए व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों दृष्टि से विशेष महत्व रखता है.

आज सुबह किए गोविंंददेवजी के दर्शन   

15 द‍िसंबर (सोमवार) सुबह सीएम भजनलाल शर्मा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर और गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वे सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की और आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.

यह भी पढ़ेंः भजनलाल शर्मा ने 2 साल पहले आज ही के दिन जन्‍मद‍िन पर सीएम पद की ली थी शपथ, गणेश जी के दर्शन से द‍िन की शुरुआत

Advertisement