सीएम भजनलाल शर्मा ने मानसरोवर में आमजन के साथ पिया चाय, आवास पर 14 मार्च को जनता के साथ मनाएंगे होली

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के अवसर पर सीएम हाउस आने का आमंत्रण दिया है. इस दौरान पारंपरिक होली का आयोजन होगा, जिसमें हर्बल गुलाल का उपयोग किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को होली के अवसर पर डीग में पूंछरी का लौठा धाम पहुंचे. साथ ही श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन किया. सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. वहीं जयपुर लौटते समय सीएम भजनलाल शर्मा ने आमजन की तरह थड़ी मार्केट मानसरोवर में “मंगल चाय” पर आमजन के साथ चाय पिया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी.

सीएम हाउस में होगा 14 मार्च को रंगोत्सव

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार (14 मार्च) को होली मनाएंगे. इस अवसर सीएम जनता के साथ होली खेलेंग. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस बार धुलंडी पर जनता के साथ रंगों का त्योहार मनाएंगे. 14 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुख्यमंत्री निवास (8 सिविल लाइन) के दरवाजे आमजन के लिए खुले रहेंगे, जहां लोग सीएम के साथ होली का आनंद ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के अवसर पर सीएम हाउस आने का आमंत्रण दिया है. इस दौरान पारंपरिक होली का आयोजन होगा, जिसमें हर्बल गुलाल का उपयोग किया जाएगा. ऐसे में कार्यकर्ता, नेता से लेकर आम जनता सीएम आवास पर होली खेलने पहुंचेंगे.

राज्य सरकार के अनुसार, यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने और जनता से सीधे संवाद का अवसर देने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः होली पर वासुदेव देवनानी ने कहा- आज भी तामसिक शक्तियां सक्रिय है... बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ी नजर

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: होली और जुम्मे की नमाज बनी पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती, पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात

यह वीडियो भी देखेंः