सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह ज‍िले को द‍िया तोहफा, व‍िकास कार्य में तेजी लाने के न‍िर्देश

सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्होंने कहा कि भरतपुर की बढ़ती आबादी और विस्तार को देखते हुए भविष्य की जरूरतों के अनुरूप जनसुविधाओं का विस्तार किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने विकास कार्यों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि फेज-1 के तहत चल रहे सभी कार्य समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं. मुख्यमंत्री ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य गेट के जीर्णोद्धार और नया एंट्री प्लाजा बनाने की योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए, ज‍िससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने भरतपुर विकास प्राधिकरण को शहर के 5 प्रमुख चौराहों के सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण की शुरुआत करने को कहा गया. स्थानीय पहचान के अनुरूप प्रमुख तिराहों और चौराहों पर विशिष्ट मूर्तियां लगाने के निर्देश भी दिए.

फेज-1 में होंगे ये काम 

फेज-1 के तहत घना रोड और शीशम तिराहा रोड को ट्रैफिक जरूरतों के अनुसार, चौड़ा कर ग्रीन रोड के रूप में विकसित करने को कहा गया. इसके अलावा, शहर के कई प्रमुख मार्गों और चौराहों पर डिवाइडर, फुटपाथ, लाइट और यूटिलिटी डक के निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए.

Advertisement

सुजान गंगा में गंदा पानी रोकने के निर्देश 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कलक्ट्रेट, नगर निगम, अनाज मंडी, सरसों मंडी, जनाना अस्पताल, बस स्टैंड और बस डिपो के स्थानांतरण कार्य में तेजी लाने के साथ ही जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल के हैरिटेज संरक्षण और विकास की कार्ययोजना तैयार करने को कहा. कॉलेज ग्राउंड में ट्रैक और फुटबॉल प्रैक्टिस सुविधा जल्द उपलब्ध कराने और सुजान गंगा में गंदे पानी की आवक रोकने के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए.

Advertisement

भूमिगत केबल बिछाने के निर्देश दिए 

ऊर्जा विभाग को भरतपुर के प्रमुख स्थानों पर भूमिगत केबल बिछाने की शुरुआत करने और प्रमुख मंदिरों के पुनरुद्धार व जनसुविधाओं के विस्तार पर काम करने को कहा गया. पर्यटन स्थलों पर साइकिल ट्रैक, पार्किंग और अन्य सुविधाओं के विकास कार्य शीघ्र पूरे करने के भी निर्देश दिए.

Advertisement

बनेगा बॉटनिकल पार्क 

मुख्यमंत्री ने लिंक सड़कों और मास्टर ड्रेनेज फेज-1 के कार्यों को समय पर पूरा करने, बॉटनिकल पार्क और सैनिक स्कूल के लिए स्थान चिन्हित करने, झील का बाड़ा कैलादेवी मंदिर विकास कार्यों में तेजी लाने और बीडीए को अपनी संपूर्ण लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिए.

बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, वित्त, पर्यटन, ऊर्जा, यूडीएच, स्वायत्त शासन, भरतपुर जिला प्रशासन, नगर निगम और बीडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: "मैं DSP का बेटा हूं, देख लूंगा", गर्लफ्रेंड के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो हुआ आग बबूला