SI भर्ती परीक्षा पर अब होगा अंतिम फैसला? 20 मई को बैठक, सरकार ने एक दिन पहले ही बुला ली मीटिंग

Rajasthan: राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने 21 मई की बजाय 20 मई के लिए बैठक के संबंध में संशोधित सूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

SI Exam 2021: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर अहम बैठक 20 मई को होगी. इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने संशोधित सूचना जारी की है. यह बैठक 20 मई को दोपहर 12:15 बजे जयपुर स्थित शासन सचिवालय के मुख्य भवन में कक्ष संख्या-1 में आयोजित की जाएगी. बैठक का आयोजन हाईकोर्ट के आदेशों और उसमें उठाए गए बिंदुओं के संदर्भ में होगी. इस दौरान राज्य सरकार और अन्य पक्षों द्वारा कई मुद्दों पर मंथन होगा. इसमें कोर्ट में प्रस्तुत दलीलों, पूर्व में पेश की गई रिपोर्टों और एसओजी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियों का विश्लेषण शामिल हैं.

रिपोर्ट तैयार कर भर्ती पर अंतिम फैसला लेने की तैयारी 

दरअसल, मंत्रिमंडलीय सचिवालय की गठित मंत्रिमडंल समिति की यह बैठक पहले 21 मई को प्रस्तावित थी. जिसे अब 20 मई को कर दिया गया है. भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा गठित मंत्रिमंडलीय समिति को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अंतिम निर्णय की दिशा तय करनी है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने 26 मई तक दिया है समय

दरअसल, हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को 26 मई तक का समय दिया गया था. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा तक सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों और जिम्मेदार पक्षों को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. 

Advertisement

सरकार ने नहीं लिया फैसला तो अधिकार होंगे जिम्मेदार 

कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है, "26 मई के बाद यदि कोई निर्णय नहीं आता है तो न्यायालय इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है. अगर सरकार असमर्थ रहती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और विभाग पर होगी."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रणथंभौर में बाघ के शावकों को छूने वाले शख्स पर FIR, वीडियो बनाने के लिए पाइप में घुसकर गया था आरोपी