राजस्थान में युवा रोजगार पर सीएम भजनलाल शर्मा ने की बैठक, कहा- 1.88 लाख पदों पर भर्ती के लिए चल रहा काम

Rajasthan Employment News: मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि सवा साल के अल्प कार्यकाल में ही 5 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं. अब हर तीन माह में ऐसे मेले आयोजित कर युवाओं को अवसर उपलब्ध कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM भजनलाल शर्मा

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में कहा कि युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करना डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में सभी लंबित और प्रक्रियाधीन भर्तियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार अब तक 67 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है, वहीं 1 लाख 88 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रिया में हैं. उन्होंने अधिकारियों को हर स्तर पर तेजी लाकर नियुक्तियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

न्यायालय में अटकी 9800 भर्तियां आगे बढ़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 9,800 से अधिक न्यायालय में लंबित पदों की भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी पैरवी के जरिए आगे बढ़ाया है. अन्य लंबित भर्तियों के लिए भी शीघ्र परीक्षण और निस्तारण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हों भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'विकसित राजस्थान' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मानव संसाधन बेहद जरूरी है. सभी विभागों को आगामी वर्षों में रिक्त होने वाले पदों का आंकलन कर पहले से भर्तियों की योजना बनाने को कहा गया है.

Advertisement

समान पदों के लिए एक समान परीक्षा प्रणाली का सुझाव

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि समान पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं न होकर एक समान पात्रता परीक्षा प्रणाली लागू की जाए, जिससे संसाधन और श्रम की बचत हो. इसके लिए नियमों में एकरूपता लाने पर बल दिया गया है.

Advertisement

नए जिलों में भर्तियां निकालने के निर्देश

बड़ी परीक्षाओं में केंद्रों की कमी की समस्या को देखते हुए उन्होंने अनुपयोगी कॉलेज भवनों को परीक्षा केंद्रों में बदलने के निर्देश दिए. नव गठित जिलों में भी नए पद सृजित कर शीघ्र भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें"कांग्रेस में खुद अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहें पायलट..." राजस्थान सरकार के मंत्री का बड़ा पलटवार